एसपीजी ने किया रिर्हसल, हैलीपैंड पर दो बार उतारे गए सेना के हैलीकाप्टर

विकास वाजपेयी

कानपुर। कल गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शहर आने के पहले प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इधर एसपीजी ने रिहर्सल किया। इस दौरान हैलीपैड पर दो बार सेना को हैलीकाप्टर को उतरवाकर सुरक्षा परखी गई। गुरुवार को एसपीजी समेत शहर के आलाधिकारियों ने एयरपोर्ट से लेकर सीएसए विवि तक रूट रिहर्सल किया। प्रधानमंत्री बिहार से सीधे सिविल एयरबेस पर उतरेंगे, यहां से सेना के हेलीकाप्टर से सीएसए पहुंचेंगे, लेकिन वीवीआईपी मूवमेंट के चलते एयरपोर्ट से लेकर सीएसए तक वैकल्पिक रूट तैयार किया गया है। गुरुवार को एसपीजी तथा पुलिस के जवानों ने दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियों के सेसीएसए से एयरपोर्ट तक रिहर्सल किया।

वैकल्पिक मार्ग के लिये तैयार किया गया जीटी रोड का रास्ता

बताया गया है कि प्रधानमंत्री के एयरपोर्ट से सीएसए तक जाने के लिये एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में जीटी रोड को पूरी तरह तैयार कर लिया गया। इसके तरह रात में ही सीओडी पुल की खराब सड़क को भी बना दिया गया। वहीं जीटी रोड की दुकानों को हटवाने के साथ ही साफ-सफाई भी की गई। यह सुनिश्चित किया गया कि प्रधानमंत्री के एयबेस में आने के बाद उनके सीएसए पहुंचने तक जीटी रोड पर यातायात को लगभग कम रखा जाए ताकि जरूरत पड़ने पर इस रूट पर वाहनों की आवाजाही को बंद कराया जा सके।

आने जाने वाले रूट पर सुबह से हो जाएगी चेकिंग

वहीं सीएसए में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाता रहा। खुद एडीएम सिटी, एडीसीपी मौके पर मौजूद रहे। एसपीजी के अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही। देर शाम तक मोदी का मंच पूरी तरह से तैयार कर लिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष समेत महापौर, विधायक सुरेन्द्र मैथानी समेत कई नेता मौके पर मौजूद रहे। पार्किंग से लेकर आने-जाने वाले रूट पर सुबह 11 बजे से ही सख्ती शुरू कर दी जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 12 बजे से ही भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता के लोग पंडाल में पहुंचने लगेंगे। उनके आने के लिए चार रूट तय किए गए हैं, इसके अलावा पानी की व्यवस्था की गई है। लंच के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है। माननीयों के आने-जाने के लिए अलग रूट रखा गया है। सुरक्षा के मद्देनजर पीएम, सीएम के रूट को नहीं खोला गया है। सुबह 11 बजे से ही पीएम का काफिला जिस रूट से निकलेगा, वहां पर एंटी सबोटाज, डॉग स्क्वायड समेत जैमर लगी गाड़ियों के साथ खुफिया और एसपीजी सुरक्षा घेरे में लेकर जांच करेंगे। प्रधानमंत्री के करीब और मंच पर सिर्फ उन्हीं को जगह मिलेगी, जिनके नाम पीएमओ से फाइनल किए गए हैं। फिलहाल दोनों सांसदों समेत, सतीश महाना, महापौर, सभी विधायक समेत मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सीएसए में बनाए जाएंगे दो सेफ हाउस

दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने किया था सभा स्थल का निरीक्षण

कानपुर। प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर सकुशल उतारने के लिए हेलिपैड पर दो बार सेना के जवानों ने हेलीकाप्टर उतार कर रिहर्सल किया। अब सब कुछ मौसम पर निर्भर करता है। अगर मौसम खुला रहा और आंधी नहीं आई तो कार्यक्रम में कोई विघ्न नहीं पड़ेगा। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लगातार रिहर्सल जारी रही। सीएसए में ही दो सेफ हाउस बनाए गए। अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत हुई तो स्पेशल फोर्स पूरे सीएसए को इस तरह कवर करेगी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा। वहीं मुख्यमंत्री और राज्यपाल के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।

दस जिलों की सीमा पर रोका जाएगा भारी वाहनों का प्रवेश

सभा स्थल के पास पार्किग व्यवस्था की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज शहर आगमन से पूर्व यातायात में 16 घंटे का डायवर्जन किया गया है। कानपुर नगर की सीमा में दस जिले से आने वाले भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस सक्रिय रहेगी। वहीं कार्यक्रम स्थल के आसपास 25 पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं। एडीशनल कमिश्नर आशुतोष कुमार ने बताया कि उन्नाव, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, महोबा, जालौन, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहन कानपुर नगर की सीमा में प्रवेश वर्जित रहेगा। गंगा बैराज तिराहा से कोई भी कॉमर्शियल वाहन कर्बला चौराहा की तरफ नहीं आएगा। इन्हें यश कोठारी चौराहा से डायवर्ट कर रवाना किया जाएगा। कल्याणपुर क्रॉसिंग से आगे कोई भी कॉमर्शियल वाहन गुरुदेव चौराहा की तरफ नहीं जा पाएगा। इन्हें क्रॉसिंग से दाहिने हाथ मुड़वाकर पनकी रोड चौकी से बाएं मोड़ते हुए नमक फैक्ट्री की तरफ से निकाला जाएगा। टाटमिल चौराहा, अफीम कोठी की तरफ से आने वाले कॉमर्शियल वाहन गोल चौराहा, रावतपुर तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें जरीब चौकी से बाएं मुड़वाकर फजलगंज चौराहा से होते हुए निकाला जाएगा। गुमटी नंबर 5 की तरफ से आने वाले सारे कॉमर्शियल वाहन गोल चौराहा से आगे नहीं जाएंगे। इन सभी रूटों पर फोर्स तैनात रहेगी। अगर कोई आपात स्थिति आई तो इन रूटों को लगातार बंद करके वीआईपी मूवमेंट के लिए खाली कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *