अमित गुप्ता
प्रदेश में कोविड की दस्तक के बाद कानपुर में इससे निपटने की तैयारियां तेज हो गई हैं। फिलहाल कानपुर में कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं निकला है लेकिन उर्सला अस्पताल में इससे निपटने के लिये तैयारियों पूरी कर ली गई हैं किसी मरीज के मिलने पर तुरंत ही इसे उर्सला में रखकर उसे उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। इधर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भी प्रशासन ने कोरोना को लेकर तैयारियां की हैं प्रधानमंत्री से मिलने वाले हर व्यक्ति की कोविड जांच की जाएगी इसके लिये मंबुई से विशेष किट मंगाई गई है।
मामला सामने आने पर गठित की जाएगी डाक्टरों की टीम
देश में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दी है,प्रदेश के कई जिलों में कोविड के मामले सामने आ रहे है। यूपी में अभी तक 40 से ज्यादा एक्टिव केस हैँ। जिसके बाद कानपुर में भी सरकारी अस्पतालों ने तैयारी कर ली है। जिला अस्पताल उर्सला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेन्द्र तिवारी ने बताया कि फिलहाल कानपुर में अभी कोई भी कोराेना केस सामने नहीं आया है। लेकिन प्रदेश के कुछ जिलों में ऐसे मामले सामने आए है। इसे देखते हुए हमने भी पूरी तैयारी कर ली है। सरकार से अगर आगे कोई प्रोटोकॉल आता है तो उसे लागू किया जाएगा। कोविड 19 जे वन वेरिएंट से निपटने के लिए उर्सला में सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अगर कोई मामला सामने आता है तो मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा टीम का गठन कर देखा जाएगा।उन्होंने बताया की जिला अस्पताल को ओवर लोड के लिए रखा गया है। अगर कानपुर में ज्यादा केस सामने आएंगे तो उर्सला में मरीजों को शिफ्ट किया जाएगा।
मुंबई से मंगायी गयी स्पेशल कोविड जांच किट
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिये अफसरों, नेताओं को कोविड प्रोटोकाल से गुजरना होगा। एसपीजी ने ऐसे लोगों की लिस्ट बना ली है जो सीधे प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। इन सभी की कोविड जांच स्पेशल किट से की जायेगी। बेहद खास सूत्रों की माने तो तीन सौ किट मुंबई से आ गयी। इन किटों की खूबी यह है कि ये तीन मिनट में कोविड का रिजल्ट बता देंगी। सीएमओ ने बताया कि उनहें एसपीजी के अफसरों से लिस्ट या निर्देश नहीं मिला है। लेकिन पीएम से मिलने वालों की कोविड जांच जरूर होगी। इसके लिये तीन डॉक्टरों समेत कर्मचारियों की टीम बनायी गयी है जो सुबह आठ बजे से ही सीएसए में पहुंच कर मोर्चा संभालेगी। एसपीजी जिनके नाम की लिस्ट देगी उन सभी की जांच की जायेगी। बता दे कि कोरोना के नये वैरिंयट मिलने के बाद से कई शहरों में कोविड प्रोटोकॉल को फालोें किया जा रहा है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री के आने पर उनसे मिलने वालों की बिना कोविड जांच किये उन तक जाने दिया गया तो मामला रिस्क हो सकता है। यह देखते हुए जांच की जायेगी। सीएमओ ने बताया कि चकेरी एयरफोर्स पर डॉ प्रणव कुमार समेत अनुराग दास, कृष्ण कुमार और सीएसए में डॉ राजेश्वर समेत प्रवीन कुमार और मनीष र्श्मा, इंन्द्रजीत समेत तीन लोगों की टीम रहेंगी। फिलहाल अब एसपीजी की लिस्ट का इंतजार है।