निशंक न्यूज कानपुर।
कानपुर । समाजवादी पार्टी ने जन जन तक पहुंचने के लिये एक बार फिर हल्लाबोल की राह पकड़ी है। इस बार कानपुर में व्याप्त जन समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर सपाईयों ने सड़क पर उतरकर हल्लाबोल कार्यक्रम किया और प्रशासन को साफ चेतावनी दी कि जन समस्याओं का निस्तारण न किया गया तो आगे बड़े आंदोलन किये जाएंगे। इस हल्लाबोल कार्यक्रम में सपा के पीडीए मुद्दे को धार देने का भी प्रयास किया गया।
बिजली कटौती बंद करने व पीने का पानी मुहैय्या करने की उठाई आबाज
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद के नेतृत्व में बिजली कटौती बिजली की दरों में बढ़ोतरी निजीकरण के खिलाफ पानी की आपूर्ति न होने, गंदगी के कारण बढ़ती बीमारियां महंगाई बेरोजगारी मलिन बस्तियों का मालिकाना हक जैसे गंभीर मुद्दों को लेकर तथा महिला उत्पीड़न एवं बढ़ते अपराधों को लेकर सपा का हल्ला बोल जुलूस नवीन मार्केट से चलकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुचा और ज्ञापन सौंपा।
शासन की अनियमितताएं उजागर करेगी सपा
इस प्रदर्शन में सपा के विधानसभा क्षेत्रो तथा फ्रंटल के सभी संगठनों के अलावा पीडीए मिशन भी शामिल रहा। स.पा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने इस प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिजली की कटौती, महिलाओं का उत्पीड़न, समाज में बेरोजगारी, के खिलाफ हल्लाबोल प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि अब पूरे प्रदेश में हल्ला बोल प्रदर्शन कर शासन की अनिमतताओ के विषय में बताया जाएगा।सपाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कई मंत्रियों ने सपा के डीएनए को लेकर अनर्गल बयान देकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया। भाजपाई असंसदीय बयानों से आला कमान को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन जनता के बीच सपा के बढ़ते जनाधार से उन्हें रात में नींद नहीं आती और बिना पढ़े शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं 30 दिन में 25 दिन सपा के डीएनए पर बोलते हैं यदि अंबेडकर जेपी लोहिया मुलायम सिंह को पढ़ लेते तो शायद अनर्गल ना बोलते ।
इसी कड़ी के चलते पूर्व महासचिव अंबर त्रिवेदी ने कहा बिजली की व्यवस्था, कानून व्यवस्था फेल हो चुकी हैं। व्यापारियों के लिए परेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। नगर निगम जो उल्टे सीधे टैक्स जोड़ता रहता है हाउस टैक्स के साथ या वॉटर टैक्स के साथ इन्हीं सभी समस्याओं के चलते जिला अधिकारी को समाजवादी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता ने ज्ञापन दिया। इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद,प्रदेश सचिव के के शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,महासचिव संजय सिंह उर्फ बंटी सेंगर, अम्बर त्रिवेदी, बाबा वाहिनी अध्यक्ष शिव कुमार वाल्मिक,विनय गुप्ता, नूर आलम , मो आरिफ, इमरान प्यारे, अनुज निगम, अन्नू वर्मा,दीपक खोटे,शादाब आलम,सुलेखा यादव,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,अनूप यादव,संजय निषाद,अमित यादव,पार्षद राकेश निषाद,गुड्डू बिरहा,राजू पाल,जस्वेन्द्र प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।