अमित गुप्ता
कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र में मंगलवार को कई गयी अधेड़ की हत्या का खुलासा पुलिस ने चौबीस घंटे में ही कर दिया। यह अंधा हत्याकांड पुलिस के लिये चुनौती बना था। अधेड़ की हत्या करने वाला कोई और नहीं उसका पड़ोसी निकला। कोई रंजिश नहीं थी युवक ने केवल बार बार टोकाटाकी करने से नाराज होकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस पकड़े गये युवक से हत्या के अन्य कारणों की जानकारी करने में लगी है।
रात में सोते समय की गई थी गोगूमऊ में हत्या
चौबेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोगुमऊ में मंगलवार की रात करीब दस घर के बाहर सो रहे अधेड़ देवनारायण कटियार (56) की गोली मार कर हत्या कर दी गईं थी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग बाहर निकले लेकिन रात का अंधेरा होने के कारण कोई दिखा नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा लेकिन इस अंधे हत्याकांड का खुलासा करने पुलिस के लिये चुनौती बना था क्योंकि ना तो किसी ने गोली चलाते किसी को देखा न भागते हए।
संपर्क सूत्र से मिली पुलिस हत्यारोपी की जानकारी
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो उच्चधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी राजकुमार राठौर ने भी हत्यारे को पकड़ने की के टीम गठित कर कई बिन्दुओ पर जाँच की रफ्तार बढ़ाई। इस बीच पुलिस को अपने संपर्क सूत्रों से जानकारी मिली कि देवनारायण के पड़ोस में रहने वाला युवक तुषार कटियार से उसकी अक्सर कहा सुनी होती थी इसके बाद इस दिशा में जांच आगे बढ़ाकर पुलिस तुषार को पकड़ा तो इस अंधे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस के अनुसार हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि अधेड़ का पड़ोसी तुषार कटियार निकला जिसे तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
मौत का कारण बना टोकना, नाराज युवक ने की हत्या
मृतक किसी मामले को लेकर तुषार को दोषी मानता था जिसके कारण जब तुषार उसकी दुकान के सामने से निकलता था तो मृतक उसे इसी बात को लेकर उल्टा सीधा कहता था और 3 हफ्ते पहले दोनों में काफी विवाद भी हुआ था लेकिन उस समय ग्रामीणों की वजह से विवाद बढ़ नहीं पाया था मृतक की बातों से तुषार को बेइज्जती लगती थी जिसके कारण तुषार ने अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी थीं। मृतक देवनारायण कटियार ने शादी नहीं की जिसकी वजह से वह अकेला था और गांव में ही अपने छोटे भाई रामवीर के परिवार के साथ रहता था।
युवक को कहां से मिला अवैध असलहा
अधेड देवनारायण की हत्या मे प्रयुक्त असलाह आखिर तुषार को कहा से मिला और कैसे उस तक पहुंचा, जहाँ अपराधी यों पर पुलिस द्वारा नकेल डाली जा रही वही नवयुवक के हाथ तक कैसे पंहुचा असलाह आखिर कौन है जिम्मेदार। इसकी जानकारी के लिये पुलिस पकड़े गये तुषार से पूछताछ करती रही।
गोली मार कर हत्या कर खेतों की ओर भागा
गोली की आवाज सुनने के बाद लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए और सड़क की रस्ते पर ढूंढने लगे लेकिन हत्या करने वाला गोली मारने के बाद घर पीछे स्थित खेत जिसमें फसल खड़ी थी उसमें घुस कर फरार हो गया था जिसके कारण रात के अंधेरे में वह किसी को नजर तक नहीं आया।