कानपुर, निशंक न्यूज
शहर काजी मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने ईद उल अजहा (बकरीद) मनाए जाने की गाइडलाइन जारी की है। उन्होंने शहर के तमाम मुसलमान से शांति और शकून के माहौल में पर्व मनाने को कहा है।
खुले स्थानों पर न करें कुर्बानी
ईद उल अजहा बकरीद 7 जून दिन शनिवार को मनाई जाएगी। शहर काजी ने कहा कि ईद उल अजहा की नमाज शांतिपूर्वक अदा करें, कुर्बानी अपने अंदाज में करें, किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लेकिन खुले में कुर्बानी बिल्कुल ना करें, पर्दा लगाकर कुर्बानी करें, सार्वजनिक जगह पर कुर्बानी ना करी जाए।
जुर्म है प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी
उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी करना जुर्म है इस बात का ध्यान रखें, कुर्बानी और ना ही कुर्बानी से जुड़े हुए कोई भी वीडियो या क्लिप सोशल मीडिया में ना डालें। जानवर की कुर्बानी के बाद निकलने वाली वेस्टेज को नगर निगम के कंटेनरों में ही डालें, सड़क में ना फेंके।
साफ सफाई का रखें ध्यान
साथ ही क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाएं जिससे स्वच्छता का वातावरण बना रहे। कुर्बानी का गोश्त पैकेट बनाकर ही दें, किसी प्रकार की भ्रामक खबरें सोशल मीडिया में ना फैलाएं, ना ही अफवाहों पर ध्यान दें। कोई भी समस्या लगती है तो अपने संबंधित थाने को सूचित करें।