जीआरपी ने कानपुर सेंट्रल के पास से दबोचे दो शातिर बदमाश, बरामद हुए चार मोबाइल

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश।

कानपुर, निशंक न्यूज

जीआरपी ने ट्रेनों और प्लेटफार्म पर चोरी, छिनैती आदि वारदातें करने वाले दो शातिरों को धर दबोचा। इनके कब्जे से चोरी के चार मोबाइल बरामद किए गए हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी

प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ओम नारायण सिंह के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच चेकिंग अभियान चलाया गया। कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पार झकरकटी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास दो संदिग्ध युवक पेड़ के पास खड़े दिखाई दिए। उनसे पूछताछ की गई तो करीब 23 वर्षीय युवक ने अपना नाम मोहम्मद समीर पुत्र नदीम निवासी 91/55 हीरामन का पुरवा थाना बेगमगंज बताया। दूसरे करीब 22 वर्षीय युवक ने अपना नाम मोहम्मद निजाम पुत्र मोहम्मद गोगा निवासी सफी होटल के पास बेगमगंज थाना बजरिया बताया। पुलिस को तलाशी में इनके पास चोरी के चार मोबाइल बरामद हुए। इनकी अनुमानित कीमत करीब दो लाख रुपये है। कड़ाई से पूछताछ में कई जुर्म कबूल करने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे पार करते थे सामान

बदमाशों ने बताया ट्रेन में यात्रियों और प्लेटफार्म पर सो रहे हैं यात्रियों के मोबाइल आदि सामान चोरी करते थे और अनजान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते थे। मौका पाकर छिनैती भी करते थे।

समीर पर दर्ज हैं सात मुकदमें

पुलिस के मुताबिक मोहम्मद समीर पर कानपुर शहर, लखनऊ, एटा में लगभग सात मुकदमे पंजीकृत हैं। पुलिस इनसे इनके गिरोह के बारे में पूछताछ कर रही है। बदमाशों ने कुछ साथियों के पते और मोबाइल नंबर बताए हैं। इसके आधार पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *