निशंक न्यूज डेस्क
दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर पहली बार महिला क्रिकेट की विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से मिलकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनका उत्साह बढ़ाएंगे। इसके जल्द अधिकृत कार्यक्रम की तारीख तय की जा सकती है। रविवार को भारत की महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब हासिल किया था।
दो बार फाइनल में पहुंची थी टीम
कई साल के इतिहास में भारत की टीम इससे पहले भी दो बार विश्वकप के फाइनल में पहुंची थी लेकिन दोनों ही बार भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भी एक समय भारत की टीम संकट में फंसी थी जब लीग मुकाबलों में उसे दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैड तथा आस्टेलिया के हाथो हार का सामना करना पड़ा था लेकिन लगातार तीन मैच हारने के बाद भारत ने मजबूती से वापसी की और अंतिम मुकाबलों में पहले इंग्लैड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसके बाद लीग मुकाबलों में पराजित करने वाली आस्टेलिया टीम को सेमीफाइनल में पराजित कर फाइनल में जगह पक्की खी। फाइनल में भी उसका मुकाबला लीग मैच में भारत को हराने वाली दक्षिण अप्रीका टीम से था। इस मुकाबले में भी भारतीय वेटियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और लीग मैच में हराने वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम को पराजित कर विश्व चैंपियन का खिताब हासिल कर लिया। इसके साथ ही महिला क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली बार विश्व विजेता का खिताफ हासिल कर सकी।

दिल्ली में हो सकती है प्रधानमंत्री से मुलाकात
क्रिकेट के जानकार लोगों की मानी जाए तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विजेता बनने की खुशी रविवार को ही प्रधानमंत्री ने सोशल मी़डिया के माध्यम से जाहिर कर दी थी। सोमवार को बिहार में एक चुनावी सभा में भी प्रधानमंत्री ने महिला क्रिकेट टीम को जीत पर टीम के सदस्यों के साथ ही बिहार को लोगों के भी बधाई थी। अब माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम की सदस्यों से मुलाकात कर इनका उत्साह बढ़ा सकते हैं। जानकारों का मानना है कि यह कार्यक्रम बिहार चुनाव में मतदान की तारीख के आसपास की तारीखों में हो सकता है। कहा जा रहा है कि जीत की खुशी में अब प्रधानमंत्री नई दिल्ली में एक विशेष कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों से मुलाकात कर सकते हैं।
हरमन व मंधाना पहले से जता रहे थे शैफाली पर भरोसा
क्रिकेट के जानकारों की मानी जाए तो विश्वकप के फाइनल में जबरदस्त बल्लेबाजी व मौके पर दो ओवर में दो विकेट लेकर भारतीय टीम को जीत के रास्ते पर ले जाने वाली शैफाली वर्मा को पहले से ही हरमनप्रीत और भारत की उपकप्तान स्मृति मांधना टीम में रखने की पैरवी कर रही थीं लेकिन कुछ चयनकर्ता इनके पक्ष में नहीं थे जिसके चलते शैफाली को भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया। भारतीय टीम को बेहतर शुरुआत देने वाली खिलाड़ी के घायल होने पर सेमीफाइनल के पहले शैफाली को टीम में शामिल किया गया। सेमीफाइनल में तो शैफाली नहीं चलीं लेकिन उन्होंने निर्णायक मुकाबले मतलब फाइनल में गेंद व बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय टीम को विश्व विजेता बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका िनिभाई व फाइनल की मैन आफ द मैच चुनीं गईं। भारत ने महिला विश्वकप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। इस जीत में सबसे अहम योगदान शेफाली वर्मा का रहा जिन्होंने 87 रन ठोके और दो अहम विकेट लिए।
