सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारीः पुलिस आयुक्त

निशंक न्यूज।

कानपुर। यातायात व्यवस्था में सुधार करने तथा लोगों को हादसों से बचाने के लिये शुरू किये गये यातायात माह का उद्घाटन करते हुए कानपुर कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की साझी जिम्मेदारी है। लोग हादसे रोेकने के लिये सुझाव दें और अगर कोई दुर्घटना में घायल हो जाता है तो उसकी तुरंत मदद कर अस्पताल तक पहुंचाएं। घायल व्यक्ति की मदद करने वाले ‘गुड समेरिटन’ (सद्भावना सहायक) को प्रशस्ति पत्र और धनराशि देकर सम्मानित किया जाएगा।

दुर्घटनाएं रोकने के लिये किये जाएंगे कई कार्यक्रम

यातायात माह के उद्घाटन के मौके पर बताया गया कि इस माह में ब्लैक स्पॉट को खोजकर रोड इंजीनियरिंग के जरिए दुर्घटनाओं पर लगाम का प्रयास किया जाएगा। हाई-वे पर कैंप लगाकर भारी वाहनों के ड्राइवरों की आंखों की जांच होगी। इसके साथ ही लोगों की भागादारी कराकर यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने की कोशिश की जाएगी।

घायलों की मदद करने वालों की मदद करेगी पुलिस

यह तय किया गया है कि सड़क हादसों में जख्मी को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाने वालों को 25 हजार के इनाम के साथ सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने मंच से कहा कि, घायलों की मदद करने वालों के साथ कोई फिजूल सवाल-जवाब नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहाकि, जघन्य अपराधों पर समाज, पुलिस और मीडिया को सड़क हादसों पर भी संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। पुलिस कमिश्नर ने कहाकि, वर्ल्ड रोड कांफ्रेंस में ट्रैफिक सुधार के लिए फाइव ई (एजुकेशन, इंफोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी और इंवायरमेंट) के जरिए कानपुर की यातायात व्यवस्था को सुधारने का लक्ष्य है। यातायात माह में स्कूल-कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों की पाठशाला लगेगी।

सड़क पर नजर आएंगे 250 वालंटियर

शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए शहर के 250 लोगों ने सहयोग का वादा किया। पुलिस का सहयोग करने वालों में समाजसेवियों के साथ सिविल डिफेंस की टीम और सामान्य नागरिक भी शामिल हैं। यातायात माह के शुभारंभ मौके पर सांकेतिक तौर पर पांच वालंटियर को रेडियम जैकेट और परिचय-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। समारोह के अंत में पुलिस कमिश्नर ने मौजूद ई-रिक्शा मालिकों-ड्राइवरों से आग्रह किया कि, ट्रैफिक सुधार में सहयोग करें, अन्यथा सख्ती करना जरूरी होगा। समारोह में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार और विनोद कुमार सिंह के साथ डीसीपी-ट्रैफिक रवींद्र कुमार, डीसीपी-सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह तथा एडीसीपी-ट्रैफिक अर्चना सिंह मौजूद रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *