तेजस्वी सहित 1314 उम्मीदवारों का भविष्य ईवीएम को होगा कैद

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर। बिहार के चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को किया जाएगा। इस चरण में बिहार के करीब 3.75 करोड़ मतदाता तेजस्वी यादव, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व तेज प्रताप यादव सहित 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य को ईवीएम में कैद करेंगे। मतदान के दौरान कोई भी शरारती तत्व मतदान में व्यवधान न डाल सके इसके लिये अर्धसैनिक बलों के साथ पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। कहीं थोड़ी भी गड़बड़ी होती है तो लोगों को चिहिंत कर पुलिस इन्हें हिरासत में ले लेगी। बिहार के डीजीपी ने गुरुवार को चुनावी तैयारी की समीक्षा करने के बाद फोर्स के लिये जरूरी निर्देश जारी किये।

सभी सीटों पर एनडीए व महागठबंधन के उम्मीदवार मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिये गुरुवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा। चुनाव के पहले चरण में बिहार की लगभग आधी सीटों पर मतदान होना है। इस चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के करीब पौने चारण करोड़ मतदाता इन विधानसभा क्षेत्रों से मैदान में उतरे 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का ईवीएम में कैद कर देंगे। जिसका परिणाम 14 नवंबर को सामने आएगा।. ‎पहले फेज में जिन1 इन सभी सीटों पर एनडीए तथा महागठबंधन के उम्मीदवार मैदान में हैं कुछ ऐसी सीटे भी हैं जिसमे महागठबंधन से जुड़े दो दलों के उम्मीदवार आमने-सामने रहकर लड़ाई को रोचक बना रहे हैं।

सम्राच चौधरी, तेजस्वनी उमेश सिंह कुशवाहा व तेज प्रताप भी मैदान में

बताया गया है कि पहले चरण में जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान किया जाना है उनमें वह क्षेत्र भी शामिल हैं जहां से राजद के तेजस्वी यादव,भाजपा के टिकट पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौथरी,डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, तेजस्वी के भाई पूर्व डिप्टी सीएम तेज प्रताप यादव, कलाकार खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर,जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, रालोमो के अध्यक्ष मदन चौधरी आदि चुनाव मैदान में ताल ठोंक रहे हैं।

पुलिस तैयार गड़बड़ी करने वाले जाएंगे हवालात में

बिहार में गुरुवार को पहले चरण के मतदान के पहले पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है। मतदान के एक दिन पहले बुधवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने एक आदेश जारी कर कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की हिंसा, उपद्रव या कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल प्रिवेंटिव डिटेंशन के तहत गिरफ्तारी होगी।

चुनाव खत्म होने के बाद ही रिहा होंगे उपद्रवी

पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी आदेश में कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों को हिरासत में ले लिया जाएगा और ऐसे लोगों को मतदान समाप्त होने के बाद बांड पर रिहा किया जाएगा। लेकिन उनके खिलाफ सख्त बांड भरने की बाध्यता भी तय की जाएगी. इससे पहले मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने बताया था कि चुनाव के दौरान हालात पर नजर बनाए रखने के लिए एक बड़ा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से राज्यभर की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. किसी भी अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अर्ध सैनिक बल पूरे समय रहेगा सक्रिय

पुलिस महानिदेशक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से पूरा कराने के लिए बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. पहले चरण के लिए कुल 1500 अर्धसैनिक बल तीन चरणों में उपलब्ध कराए गए।. पिछले 5 से 6 दिनों में अतिरिक्त 150 अर्धसैनिक बलों ने भी सहयोग दिया है. इन बलों को उन जिलों में तैनात किया गया है, जहां दूसरे चरण का चुनाव होगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी न रह जाए। सभी जिलों में सख्त चेकिंग जारी रहेगी।

सोशल मीडिया पर रखी जाएगी पैनी नजर

पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मतदान के दौरान सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी अगर किसी ने मतदान को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो तुरंत ही उसका पता लगाकर उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। पुलिस द्वारा यह भी कहा कि गुरुवार को मतदान के दौरान राज्य के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *