निशंक न्यूज कानपुर।
अवैध रूप से बंग्लादेशी लोगों के रहने की सूचना पर मंगलवार को दक्षिण पुलिस ने कुछ बस्तियों में जाकर एक एक घर की पड़ताल की। एडीसीपी की अगुवाई में पुलिस ने हर घर के व्यक्ति से इस बात की जानकारी की कि वह कहां के रहने वाले हैं और कितने से समय से कानपुर में रह रहे हैं। इन लोगों के आधार कार्ड की भी पड़ताल की गई।
खुफिया से मिली अवैध बंग्लादेशियों के रहने की जानकारी
बताते चलें कि पिछले दिनों पुलिस ने अवैध रूप से कानपुर में रहने वाले एक बंग्लादेशी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पुलिस को खुफिया द्वारा भी इस बात की जानकारी मिल रही थी कि कानपुर में कुछ और ऐसे बंग्लादेशी मिल सकते हैं जो अवैध रूप से कानपुर में रह रहे हों। खुफिया की इस रिपोर्ट के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार द्वारा अवैध रूप से रहने वाले बंग्लादेशियों की तलाश के लिये अभियान तेज करने के आदेश दिये गये हैं।
पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तेज किया गया अभियान
पुलिस आयुक्त के निर्देश पर मंगलवार को एडीसीपी महेश कुमार की अगुवाई में बाबूपुरवा किदवई तथा अन्य थानों की पुलिस झकरकटी बस अड्डे के पीछे बनी बस्ती में पहुंची और एक एक घर में जाकर यहां रहने वालों की बारीकी से पड़ताल की। इस दौरान पुलिस हर एक से अलग अलग यह जानने का प्रयास करती रही कि वह मूलरूप से कहां के रहने वाले हैं और कितने समय से यहां रह रहे हैं। बस्ती में रहने वाले हर व्यक्ति के मुखिया का व परिवार के अन्य सदस्यों के नाम रजिस्टर पर नोट किये।
बस्ती में रहने वालों के चेक किये आधार कार्ड
पुलिस ने यहां रहने वाले युवकों के संबंध में भी जानकारी ली और कई घरों के लोगों के आधार कार्ड चेक किये। पुलिस ने घुमाकर यह जानने का प्रयास किया कि यह लोग यहां कितने दिनों से रह रहे हैं और कहां तथा क्या काम कर रहे हैं।