हर सबस्टेशन में एक अधिकारी सुनेगा बिजली जाने की समस्या

वेद गुप्ता।

कानपुर में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिये अब हर सब स्टेशन पर केस्को का एक अधिकारी तैनात किया जाएगा और इस अधिकारी का फोन नंबर भी सार्वजनिक किया जाएगा ताकि बिजली जाने पर उपभोक्ता अपनी समस्या इस अधिकारी को बताएगा ताकि समस्या का जल्द निस्तारण किया जा सके। यह व्यवस्था सपा विधायकों की मांग पर केस्को एमडी द्वारा तय करने की बात कही जा रही है। शहर में व्याप्त बिजली की समस्या के निस्तारण की मांग को लेकर मंगलवार को सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी व हसन रूमी सपा के प्रमुख पार्षदों व कार्यकर्ताओं के साथ केस्को एमडी से मिलने उनके कार्यालय में गए थे।

अभी बिजली जाने पर नहीं सुनता था कोई जिम्मेदार

केस्को एमडी से मिलने जाते सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी व मोहम्मद हसन रूमी व पार्षद।

केस्को एमडी से मिलने गये सपा विधायकों ने उन्हें बताया कि वर्तमान में हालात यह है कि बिजली जाने जब क्षेत्रीय उपभोक्ता पूर्व की तरह अपने क्षेत्र के सब स्टेशन पर बिजली जाने की समस्या बताता है तो उसकी सुनी नही जाती। अक्सर उसे किसी दूसरे सबस्टेशन का नंबर देकर वहां समस्या नोट कराने की बात कही जाती है। जिससे कई कई घण्टे बिजली गायब रहती और लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ता है। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के अनुसार चर्चा के बाद केस्को एमडी द्वारा यह व्यवस्था करने की बात कही गयी कि अब हर सब स्टेशन पर केस्को के एक अधिकारी को जिम्मेदारी दी जायेगी कि वह बिजली जाने से संबंधित शिकायतों का तुरन्त निस्तारण कराये। इस अधिकारी का फोन नंबर भी सार्वजनिक किया जायेगा। ताकि इस समस्या से लोगों को निजात दिलायी जा सके।

फाल्ट ठीक कराने वाली टीम को उपलब्ध कराये जायेंगे वाहन

समाजवादी पार्टी के विधायकों व पार्षदों ने केस्को एम़डी को बताया कि पिछले कुछ समय में केस्को द्वारा अपने वाहनों में कटौती करने से एक बड़ी समस्या सामने आ गयी है कि फाल्ट ठीक करने वाली टीम के पास वाहन की कमी हो गयी है। जिससे मामूली फाल्ट होने पर भी कर्मचारी वाहन के अभाव में उसे ठीक करने नही जा पाते है। जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। सपा विधायक मोहम्मद हसन रूमी की मानी जाये तो यह तय हुआ कि फाल्ट ठीक करने वाली टीम के लिए केस्को अलग से इलेक्ट्रानिक वाहनों की व्यवस्था करेगी। ताकि फाल्ट होने पर टीम तुरन्त पहुंच कर उसे ठीक कर सके।

कैमरों से लैस होगी रेड टीम

सपा के प्रतिनिधि मण्डल ने केस्को एमडी के सामने शिकायत रखी थी चैकिंग करने वाली केस्को की टीम चैकिंग के दौरान आम लोगों पर बेजा दबाव बनाकर वसूली का प्रयास करती है। उपभोक्ता को बार बार कार्यालय बुलाया जाता है। जिससे भ्रष्टाचार की संभावना बनी रहती है। विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया कि इस बात को केस्को एमडी ने गम्भीरता से लिया और आदेश किए कि अब चैकिंग करने वाली रेड टीम को बॉडीवार्न कैमरों से लैस किया जाएगा ताकि भ्रष्टाचार की संभावना को खत्म किया जा सके।

नहीं उठता है केसको का टोल फ्री नंबर

केस्को एमडी के साने विधायक बाजपेई व मोहम्मद हसन रूमी ने बेतहाशा फाल्ट एवं अघोषित बिजली कटौती, अंडरग्राउंड केबल एबीसी कंडक्टर के अधूरे पड़े कार्य, खराब स्मार्ट मीटर,फॉल्ट रिपेयरिंग मोबाइल वैन की जगह हाथ गाड़ी का इस्तेमालकरने की बात रखी। यह भी कहा कि केस्को का टोल फ्री नंबर एवं हेल्प डेस्क लाइन नंबर जल्दी उठता नहीं है समस्या जल्दी दूर नहीं हो रही। विधायकों के साथ पार्षद रजत वाजपेयी मो. सारिया, सुशील तिवारी, फैजान रहमान, मो. अली, फखर आलम, अकील शानू, मेराज आलम,पूर्व पार्षद- हरीओम पांडे, जावेद जमील,चंकी गुप्ता, नीरज सिंह सुरभित जायसवाल, दुर्गेश चक, मर्फी, पुण्य जैन, प्रशांत जायसवाल, सचिन यादव, आकाश यादव आदि प्रमुख रूप से रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *