निशंक न्यूज कानपुर
शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिये नगर निगम द्वारा जगह जगह अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मे शनिवार को नगर निगम के प्रवर्तन दस्ते ने जोन एक मे सागर मार्केट से लेकर कैनाल पटरी तक अभियान चलाया गया । इस अभियान में सैकड़ो अवैध अतिक्रमण को साफ करने के साथ ही कब्जेदारों से जुर्माना भी वसूली की गई।अभियान शुरू होते ही अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया।इन लोगो ने विरोध करने का प्रयास किया परंतु भारी पुलिस की मौजूदगी के चलते उनका विरोध ठंडा पड़ गया।जोन एक के सुपरिटेंडेंट आर एस कुशवाहा के नेतृत्व में आज सुबह ही प्रवर्तन दस्ता पहुचा और कार्यवाही शुरू की।दस्ते को देखते ही इलाके में हलचल मच गई।सुपरिटेंडेंट कुशवाहा ने बताया कि अवैध कब्जेदारों को बेदखल करने के साथ ही जुर्माना भी वसूल किया गया हैं और चेतावनी भी दी गई हैं कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया तो जुर्माने के साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।