निशंक न्यूज
नयागंज के मिर्ची वाली गली में व्यापारी ने मनोज गुप्ता द्वारा खोले गए उनके नए प्रतिष्ठान का शनिवार को कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर तथा उनके भाई पूर्व विधायक अजय कपूर ने फीता काटकर उद्घाटन किया। व्यापार में अपनी छवि तथा मुधर व्यवहार के कारण व्यापारियों के बीच लोकप्रिय मनोज गुप्ता गुड्डू ने बताया कि मिर्चा वाली गली में खुले इस प्रतिष्ठान से व्यापारियों को उत्तम क्वालिटी की किराना तथा सूखा मेवा उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा। प्रतिष्ठान का उद्घाटन करते हुए कोपेस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर ने कहा कि बेहतर व खाने की शुद्ध वस्तु मिलना आज की सबसे समस्या है नयागंज बाजार लोगों को शुद्ध खाद्यान उपल्बध कराने के लिये चर्चित है मनोज व उनके पुत्र भी लोगों को शुद्ध खाद्यान ही उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान श्याम लाल मूलचंदानी, नीटू मिश्रा, बाल किशन साहू आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।