हो जाएं सतर्कः बुजुर्गों की हड्डियां हो रहीं खोखली, घुटने खराब

प्रदीप शर्मा

कानपुर जनपद व उसके आसपास रहने वाले बुजुर्ग अपनी सेहत के प्रति सतर्क हो जाएं यहां के बुजुर्गों की हड्डियों खोखली हो रहीं और इनके घुटने भी खराब हो रहे हैं। यह बात शनिवार को बर्रा के सत्या ट्रामा सेंटर में पेंशनर्स के लिये आयोजित किये गये स्वास्थ्य शिविर में सामने आई। इसके बाद डाक्टर भी सतर्क हो गए और इसके प्रति लोगों को जागरुक करने का संकल्प लिया और पेंशनर्स भी। यह तय किया गया कि पेंशनर्स के लिये इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कराने जाते रहेंगे ताकि बुजुर्गों को समय से अपनी बीमारी का पता चल सके और वह अपना उपचार अपनी सुविधा के अनुसार कराकर स्वस्थ्य जीवन यापन कर सकें।

बाहर तीन हजार में होनी जांच का नहीं लिया गया एक भी पैसा

पेंशनर्स के लिये सत्य हास्पिटल में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मौजूद डाक्टर व एके अग्रवाल डाक्टर मनीषा अग्रवाल तथा शिविर में आए पेंशनर्स।

कानपुर दक्षिण क्षेत्र में बर्रा स्थित सत्य हॉस्पिटल में शनिवार को पेंशनरों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्रीय पेंशनर्स के साथ राजकीय पेंशनर्स भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम पेंशनर्स समाज पनकी के सहयोग हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.ए के अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सभी पेंशनर्स की विभिन्न प्रकार की निःशुल्क जांच की गयी। रोगों के बारे डा. अग्रवाल ने जानकारी देकर पेंशनर्स को लाभान्वित किय। पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष साहब दीन यादव ने सेवा निवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के अध्यक्ष बी एल गुलाबिया को व रेलवे पेंशनर्स के महामंत्री आर पी शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

अधिकांश पेंशनर्स को घुटनों की समस्या

यहां बुजुर्गों की कराई गई जांच में यह बता सामने आई की अधिकांश पेंशनर्स की हड्डियां खोखली हो रही हैं अगर इनका समय से उपचार कराकर दवा ली जाती रही तो उन्हें चलने फिरने में आने वाली दिक्कतों को रोक जा सकता है। इसी तरह यह बात सामने आई की साठ फीसद से ज्यादा पेंशनर्स के घुटने खराब हो रहे हैं ऐसे लोगों को समय से उपचार करा लेना चाहिये वरना आने वाले समय में उन्हें चलने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

जागरूकता शिविरों में जरूर पहुंचे पेंशनर्स

बी एल गुलाबिया ने बताया कि सेवा निवृत्त के बाद पेंशनर्स को विभिन्न प्रकार की बीमारी लग जाती है इसलिए पेंशनर्स को इस प्रकार के जागरूकता शिविर मे अवश्य पहुंच कर इलाज की सही जानकारी पर चर्चा ‌करनी चाहिए। शिविर में साहब दीन यादव, बी एल गुलाबिया, आर पी शर्मा, डा. ए के अग्रवाल एंव डां मनीषा अग्रवाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *