कानपुर, निशंक न्यूज
नशे के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में लोगों को जागरूक कर रहे भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने कानपुर में भी नशामुक्ति अभियान छेड़ दिया है। शनिवार यानी 7 जून को नशे के खिलाफ दोनों संगठनों के तत्वावधान में कानपुर के साउथ इलाके में जनजागरण यात्रा निकाली जाएगी।
शाम 4 बजे किदवई नगर से शुरू होगी यात्रा
दोनों संगठनों के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को साउथ के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपने अभियान की जानकारी दी। भगवती मानव कल्याण संगठन के केंद्रीय प्रवक्ता रमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि यह विशाल नशामुक्ति जन-जागरण यात्रा शनिवार को सायं 4 बजे से किदवई नगर साइट नंबर एक के आयुर्वेदिक पार्क से शुरू होगी। यहां से बारादेवी चौराहा से होते हुए जूही डिपो पहुंचेगी। यहां से मुड़कर किदवई नगर थाना से बांये मुड़कर साईधाम पार्क होते हुए जूही गौशाला चौराहा से सोटे बाबा मन्दिर से बांये मुड़कर पुनः साइड नं0 1 आयुर्वेदिक पार्क में आकर इसका समापन होगा।
यात्रा के समापन पर होगी आमसभा
यात्रा समापन के बाद यहीं पर एक विशाल आमसभा का आयोजन किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण आयोजन में प्रमुख रूप से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ द्विवेदी (अनूप जी) उपस्थित रहेंगे। अनूप जी आमसभा में उपस्थित जन समुदाय को संगठन एवं पार्टी की विचारधारा के विषय में महत्वपूर्ण उद्बोधन देंगे।
नशा व मांसाहारमुक्त समाज के निर्माण का मकसद
संगठन के केन्द्रीय प्रवक्ता रमेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का प्रमुख उद्देश्य जन-जन में माता भगवती जगत जननी जगदम्बा की साधना आराधना के माध्यम से नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, चरित्रवान एवं चेतनावान समाज का निर्माण करना है। समाज में व्याप्त नाना प्रकार की कुरीतियों को दूर कर भयभूख, भ्रष्टाचारमुक्त समाज का निर्माण करना है। अन्याय, अनीति एवं अधर्म के खिलाफ मुखर होकर समता मूलक समाज का निर्माण करना है। जाति-धर्म एवं सम्प्रदाय के भेदभाव को मिटाकर मानवीय मूल्यों की स्थापना करना संगठन एवं पार्टी का मुख्य उद्देश्य है।
मिल रहा है शक्तिपुत्र महाराज का मार्गदर्शन
उन्होंने बताया कि भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संस्थापक-संचालक परमपूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के मार्गदर्शन में करोड़ों लोग माता भगवती की साधना आराधना करते हुए नशामुक्त मांसाहारमुक्त एवं चरित्रवान जीवन अपनाकर अपने घरों में आत्मशान्ति एवं सुख समृद्धि प्राप्त कर रहे हैं।
ये लोग रहे मौजूद
पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजा प्रसाद अवस्थी, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष चंद्रेश सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री रामेंद्र तोमर मौजूद रहे।