छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में ओपन एक्सेस पब्लिशिंग पर कार्यशाला

निशंक न्यूज, कानपुर।

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी एवं रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल ने सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में ओपन एक्सेस पब्लिशिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के विशेषज्ञ वक्ता आईआईटी दिल्ली से डॉ. मोहित गर्ग एवं संयोजक डॉ. श्वेता पांडेय एवं डॉ. रवि शुक्ला थे। इस कार्यशाला में विभिन्न विषयों के शोधार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

डॉ. मोहित गर्ग ने ओपन एक्सेस पब्लिशिंग के मूल सिद्धांतों और व्यावहारिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया, जिसमें यूनेस्को द्वारा ओपन साइंस के मूल्यों और सिद्धांतों को शामिल किया गया।

उन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न ओपन एक्सेस मॉडल गोल्ड, ग्रीन, डायमंड और हाइब्रिड, ओपन पब्लिक लाइसेंसिंग क्रिएटिव कॉमन्स, तथा ओपन पॉलिसी फाइंडर्स एवं डायरेक्टरी ऑफ ओपन एक्सेस जर्नल्स जैसे महत्वपूर्ण संसाधनों से परिचित कराया। इसके अलावा, उन्होंने व्श्रैध्श्रंदमूंल जैसी ओपन पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म्स के उपयोग को समझाया, जिसमें इंस्टॉलेशन, जर्नल सेटअप, सबमिशन मैनेजमेंट, पीयर रिव्यू और कंटेंट पब्लिकेशन शामिल था। इसके इसके साथ ही, उन्होंने व्त्ब्पक् के उपयोग और शोध की दृश्यता बढ़ाने में इसकी भूमिका पर भी चर्चा की।कार्यक्रम में शोधार्थियों ने विषय से जुड़े ऑनलाइन पजल गेम्स के माध्यम से इंटरएक्टिव लर्निंग का आनंद लिया। यह कार्यशाला सभी प्रतिभागियों के लिए बेहद उपयोगी साबित हुई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *