आपरेशन सिंदूर की सफलता से पटा शहर होर्डिंग पर लगा लोगो

वेद गुप्ता

शुक्रवार को कानपुर आने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम के पहले ही पूरे शहर को मोदीमय कर दिया गया। मुख्यमंत्री के बुधवार को कानपुर से वापस जाने के बाद भाजपाईयों ने इस बिंदु पर काम तेज किया और बुधवार रात्रि से शहर के हर मार्ग पर मोदी के आगमन की होर्डिंग तथा भाजपा के झण्डों से पाट दिया गया। इन होर्डिंग में आपरेशन सिंदूर की सफलता व उसके लोगों को खास तौर पर दर्शाया गया।

भाजपा के नेताओं को सौैंपी गयी थी निगरानी की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 30 मई को कानपुर आना है। यहां वह मैट्रो के विस्तारीकरण का लोकार्पण करने के साथ ही करीब 21 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रशासन तथा संबंधित विभाग के अधिकारी दिन रात एक किए है। पूर्व में मुख्य सचिव मनोज सिंह व प्रदेश के डीजीपी प्रशान्त कुमार तैयारियों की समीक्षा कर चुके है। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने संगठन स्तर पर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की थी। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए। हर होर्डिंग तथा बैनर में आपरेशन सिंदूर का लोगो लगा हो। यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी तीनो जिलाध्यक्षों अनिल दीक्षित, शिवराम सिंह, उपेन्द्र पासवान के साथ ही युवा मोर्चा के शिवांग मिश्रा तथा अर्पित सिंह राठौर की टीम को सौंपी गयी है। ऐसा ही हुआ भी।

बुंदेलखंड अध्यक्ष ने की निगरानी हर होर्डिंग में होगा आपरेशन सिंदूर का लोगो

भाजपा की राजनीति से जुड़े जानकार लोगों की मानी जाय तो बुन्देलखण्ड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने मण्डल स्तर तक के नेताओं को स्पष्ट कहा गया है कि प्रधानमंत्री के कानपुर आने के एक दिन पहले ही शहर की हर प्रमुख सड़क तथा चौराहे प्रधानमंत्री के आगमन की होर्डिंग तथा बैनरों से सजा दिए जाए। इनसे यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जो भी होर्डिंग अथवा बैनर लगाये जाये उनमें आपरेशन लोगो का जिक्र जरूर किया जाए। सबसे बेहतर यह होगा कि हर होर्डिंग में आपरेशन सिंदूर का लोगो लगाया जाये। यह लोगो भी भाजपा कार्यकर्ताअों को उपलब्ध करा दिया गया है। दक्षिण क्षेत्र में होर्डिंग तथा बैनर बनाने वालों में प्रमुख एडवरटाइजर एजेंसी से जुड़े लोगों की मानी जाये तो सभी होर्डिंगे शहर के प्रमुख स्थानों में लगा दी गई्र।

इन परियोजनाओं का होगा शिलान्यास व लोकार्पण

प्रधानमंत्री आगमन को लेकर तैयारियां हुई पूरी आस पास के कई जिलों की पुलिस फोर्स रहेगी मुस्तैद जन सभा मे अलग अलग जिलों से आने वाले लोगो के लिए 24 अलग अलग पार्किंग बनाई गई है वही पंडाल में cctv कैमरे लगाए गए है और ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। जनसभा स्थल के आस पास ऑपरेशन सिंदूर की झलकियों के होर्डिंग बैनर भी लगाए गए है वही पंडाल में बड़ी-बड़ी एलईडी लगाई गई है जिसमे ऑपरेशन सिंदूर की झलकियां दिखाई जाएगी। गर्मी से बचाव के लिए पंडाल में बड़े बड़े कूलर भी लगाए गए है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर का दौरा करेंगे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में शामिल हैं ¹:

  • विद्युत परियोजनाएं:
    • घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना: 9338 करोड़ रुपये की लागत वाली 660 मेगावाट की परियोजना।
    • पनकी पावर प्लांट: 8305 करोड़ रुपये की लागत वाली 660 मेगावाट की परियोजना।
  • मेट्रो परियोजना:
    • अंडरग्राउंड मेट्रो: 2120 करोड़ रुपये की लागत से मेट्रो सात किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिसमें पांच नए अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ होगा।
  • जल प्रबंधन:
    • बिनगवां में 40 एमएलडी की क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट का शुभारंभ।
  • स्वास्थ्य सेवाएं:
    • किदवई नगर में 100 बेड के अस्पताल का शिलान्यास।
  • परिवहन:
    • पनकी धाम क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु और पनकी पावर हाउस रेलवे क्रॉसिंग पर उपरिगामी सेतु का लोकार्पण।
    • जीटी रोड पर नर्वल-अखरी-कुढ़नी मार्ग का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण।
  • विद्युत उपकेंद्र:
    • यीडा के सेक्टर-28 में 220 केवी का विद्युत उपकेंद्र और संबंधित लाइन का शिलान्यास।
    • ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-8 और इकोटेक-10 में 132 केवी विद्युत उपकेंद्र और संबंधित लाइन का शिलान्यास।

इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 20656 करोड़ रुपये है। इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी शुभम द्विवेदी के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिनकी आतंकी घटना में जान चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *