गढ़ में पैदल घुमाकर पुलिस ने खत्म किया दीनू का रुतबा

अमित गुप्ता

निशंक न्यूज कानपुर।

जिस नवाबगंज व रैना मार्केट में अधिवक्ता दीनू उपाध्याय का जलवा था। जब दीनू यहां पहुंचता था तब उसके पांव छूने वालों तथा उससे मिलने वालों की कतार लग जाती थी। पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल जाने के बाद सोमवार को पुलिस ने दीनू को रिमांड पर लेकर उसके गढ़ में ही पैदल घुमाकर उसका अपने क्षेत्र में काफी हद तक रुतबा करम करने का प्रयास किया। कड़ी सुरक्षा के बीच जब पुलिस दीनू को लेकर नवाबगंज क्षेत्र में पहुंची तो माहौल एकदम बदला था अधिवक्ता से रोज मिलने वाले तथा उनके साथ घूमने को शाम समझने वाले लोग भी दीनू से मुंह चुरा रहे थे कि कहीं वह देख न ले। करीब एक घंटे तक यहां रखने के बाद पुलिस उसे वापस कोतवाली ले गई।

पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल भेजा गया है दीनू

बार एसोसिएशन की राजनीति में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले अधिवक्ता धीरज उपाध्याय पर काफी समय से जमीन का काम करने व लोगों को दबाव में लेकर विवादित जमीन का काम करने के आरोप लगते हैं। पिछले दिनों उनकी अधिवक्ता की डिग्री पर भी चिंह् उठाकर उनकी अधिवक्ता की डिग्री फर्जी होने का मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में दीनू की जमानत हो गई। इधर बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में दीनू के शामिल की बात सामने आने के बाद पिछले दिनों पुलिस ने दीनू को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पिंटू सेंगर हत्याकांड में अधिवक्ता दीनू उपाध्याय तथा अरिदमन सिंह को नामजद कराया गया था लेकिन पुलिस ने इन दोनों का नाम जांच में हटा दिया। इसके बाद पिंटू सेंगर के भाई ने पुलिस आयुक्त से मिलकर पुलिस की जांच में उंगली उठाई तो पुलिस ने पुनः जांच की जिसमें पिंटू की हत्या में दीनू के शामिल होने के साक्ष्य मिले जिसके आधार पर पुलिस ने दीनू को हत्याकांड में आऱोपी मानकर गिरफ्तार किया यही नहीं पहले की जांच में दीनू तथा अरिदमन सिंह का नाम निकालने वाले विवेचक को निलंबित भी कर दिया गया।

प्रभाववाले नवाबगंज क्षेत्र में पैदल चलाकर ले गई पुलिस

इस हत्याकांड तथा जमीन के अन्य मामलों के संबंध में साक्ष्य जुटाने के लिये पुलिस ने सोमवार को दीनू को सात घंटे की रिमांड पर लिया। सुबह दीनू को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस उसे छावनी तथा कोतवाली थाने ले गई इसके बाद सुबह करीब 11 बजे पुलिस दीनू को लेकर उसके गढ़ रैना मार्केट पहुंची जहां दीनू ने अपना कार्यालय बना रखा था। इस कार्यालय में रोज ही दीनू से मिलने के लिये लोगों की भीड़ रहती थी तमाम लोग अपनी पंचायत निपटवाने के लिये यहां लाइन लगाते थे। रैना मार्केट तथा नवाबगंज क्षेत्र में दीनू का बड़ा प्रभाव था। पुलिस दीनू को यहां ले गई और रैना मार्केट कार्यालय में कुछ जरूरी जानकारी करने के बाद पुलिस दीनू को यहां से पैदल ही नवाबंगज तक ले गई और कुछ स्थानों की जानकारी लेने के बाद उसे पैदल ही रैना मार्केट तक लाई।

कर्मचारी से की लेने देन व बैंक खातों की जानकारी

जानकारों की मानी जाए तो रिमांड के दौरान दीनू को रैना मार्केट लेकर पहुंची पुलिस ने कार्यालय के कर्मचारी से यहां अक्सर आने वाले लोगों के साथ ही दीनू के लेन देन तथा उसके बैंक संबंधी खातों के संबंध में बारीकी से जानकारी ली। इस दौरान आज कार्यालय का नजारा बदला बदला रहा। जहां पहले दीनू के यहां पहुंचंते ही उससे मिलने वालों की भीड़ लगने लगती थी वहीं सोमवार को जब पुलिस उसे लेकर कार्यालय पहुंची तो मार्केट के लोग भी अपना दीनू से अपना चेहर छुपाते देखे गये। मौके पर दो एसीपी की अगुवाई में मौजूद भारी पुलिस बल हर तरफ की गतिविधियों पर नजर रखे रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *