लोगों के दिल से दीनू गैंग का दबदबा खत्म करेगी पुलिस

अमित गुप्ता

कानपुर, निशंक न्यूज

पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल भेजे गये अधिवक्ता दीनू उपाध्याय व उसके साथियों का दबदबा खत्म करने के लिये पुलिस ने काम तेज कर दिया है। पुलिस का मकसद आम लोगों के दिन से दीनू का प्रभाव कम करने का है। इधर अधिवक्ताओं व पुलिस के बीच संबंध और मजबूत करने के लिये दक्षिणी क्षेत्र की पुलिस ने अपने प्रयायों को मजबूती देना शुरू कर दिया है। शनिवार को एडीसीपी महेश कुमार की अगुवाई में पुलिस की टीम ने नौबस्ता क्षेत्र में जाकर वरिष्ठ अधिवक्ता रामाश्रय त्रिपाठी तथा संजय सिंह से मुलाकात की और उन्हें विश्वास दिलाया की पुलिस परेशान लोगों की मदद करने वाले अधिवक्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

पुलिस को मिलने लगा आम लोगों का साथःएडीसीपी

नौबस्ता में वरिष्ठ अधिवक्ता से बात करते एडीसीपी दक्षिण महेश कुमार

पिंटू सेंगर हत्याकांड में जेल भेजे गये तथाकथित वकील दीनू उपाध्याय का भय समाज से मिटाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है। अब पुलिस को जनता का भी साथ मिलने लगा है। पुलिस आयुक्त अखिल कुमार की दीनू उपाध्याय के खिलाफ कार्यवाई को देखते हुए अब पीड़ित भी पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। शनिवार को दीनू उपाध्याय के खिलाफ जमीन हड़पने की दो शिकायतें नौबस्ता और घाटमपुर थाने में की गई। जिसके बाद एडीसीपी महेश कुमार ने दोनों शिकायतों के लिए संबंधित एसीपी को जांच सौंप दी है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि पुलिस का उद्देश्य दीनू गैंग का समाज से डर खत्म करना है। जिसके लिए कमिश्नरेट पुलिस ने ताबडतोड़ कार्यवाई शुरू कर दी है। दीनू उपाध्याय के जेल जाने के बाद उसके गैंग पर मुकदमों की बौछार हो रही है।

दीनू के साथी दीपक जादौन की असलहे के साथ फोटो प्रचलित

दीनू उपाध्याय के जेल जाने के बाद उसका पार्टनर दीपक जादौन लगातार पुलिस के रडार पर है। शनिवार को दीपक और उसके साथियों की अवैध असलहे के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद पुलिस और अलर्ट हो गई है। निशंक न्यूज इस फोटो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि वायरल फोटो में दो लड़कों की पहचान हुई है। जिनके नाम सत्यम शुक्ला और सुमित पहलवान हैं। अन्य लड़कों की पहचान कर जल्द ही उनको गिरफ्तार किया जायेगा। सूत्रों की मानें तो दीनू उपाध्य़ाय के तमाम काले कारनामों में दीपक जादौन की भूमिका की जानकारी पुलिस को मिली है।

सीनियर अधिवक्ताओं से रिश्ते मजबूत करने में जुटी पुलिस

वरिष्ठ अधिवक्ता से मिलते एडीसीपी दक्षिण व अन्य पुलिस कर

एक तरफ जहां तथाकथित अधिवक्ता दीनू उपाध्याय पर पुलिस लगातार कार्यवाई कर रही है, वहीं पुलिस कमिश्नर द्वारा हमारे वकील हमारे मित्र अभियान की शुरूआत कर सीनियर अधिवक्ताओं से पुलिस के आलाधिकारी रिश्ते मजबूत करने में जुटे हैं। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सीनिय वकीलों के घर जाकर उनसे तालमेल बढाने के निर्देय़ दिए हैं। इसी कड़ी में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने एडवोकेट रामआसरे त्रिपाठी और संजय़ सिंह के घर पर मुलाकात की। पुलिस की माने तो ताथाकथित दीनू गैंग पर कार्यवाई के चलते अधिवक्ताओं का वो वर्ग पुलिस के साथ है, जिसका सिर्फ वकालत से सरोकार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *