आलोक ठाकुर
कानपुर नगर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ककवन थानाक्षेत्र में जानवरों को अवैध रूप से काटने का खेल होने की बात सामने आई। इसकी जानकारी पर पुलिस ने तुंरत ही छापेमारी कर करीब डेढ़ कुंटल प्रतिबंधित मांस बरामद करने के साथ ही इस काम में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इस काम में कौन कौन लोग शामिल हैं औऱ जानवरों का काटने का यह काम आसपास कहीं और तो नहीं चल रहा है।
प्रतिबंधित जानवरों को कटने से रोकने को पुलिस चलाती है अभियान
प्रतिबंधित जानवार को काटने की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शासन का रवैया बेहद सख्त है, बावजूद इसके जरायम के ठेकेदार चोरी–छिपे जानवरों का वध कर प्रतिबंधित मांस विक्रय कर रहे हैं। मंगलवार को ककवन थाना क्षेत्र के रहीमपुर विषधन चौकी से एक किमी दूर खेड़ा गांव में साबिर अली के घर जानवार काटने का मामला सामने आया। ग्रामीणों की सूचना पर सक्रिय पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। इस दौरान तकरीबन करीब डेढ़ कुंतल प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। हालांकि पुलिस से बचकर आरोपी भाग निकले। मांस को छोटे टुकड़ों में काटा गया था। इससे यह तय है कि मांस बेंचने का काम किया जा रहा था। मामले की खबर फैलते ही सनसनी मच गई।
एसीपी ने दिखाई सख्ती तो कुछ देर में पकड़े हए अारोपी
मौके पर पहुंचे एसीपी अमरनाथ यादव ने जांच पड़ताल कर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सख्त निर्देश दिए। इससे सक्रिय पुलिस ने धरपकड़ के सार्थक प्रयास कर आरोपी साबिर अली पुत्र लाखन व पप्पू मुस्लिम के पुत्र आमीन व शमीम समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इसमें और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं, बरामद मांस समेत अन्य वस्तुओं को जब्त कर लिया गया। मांस की जांच हेतु पहुंची टीम ने सैंपल जुटाए।
रिपोर्ट दर्ज कर चार को किया गया गिरफ्तार
बिल्हौर सर्किल के एसीपी अमर नाथ यादव ने बताया कि जानवर का अवैध मांस पकड़े जाने के मामले की रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।