अमित गुप्ता निशंक न्यूज कानपुर
निशंक न्यूज कानपुर। जाजमऊ कानपुर में रहने वाले सद्दाम अली ने थाईलैंड में हुई एक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर भारत का मान बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में सद्दाम ने तीन पदक जीते। इस सफलता के बाद सद्दाम को बधाई देने वालों का तांता लगा है। लोगों का मानना है कि आगे भी सद्दाम ऐसे ही अपनी प्रतिभा से भारत का मान बढ़ाते रहेेंगे।
थाईलैंड में हुई प्रतियोगिता कई लोगों ने किया था प्रतिभाग
बताया गया है कि यहां बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता ग्यारह मई को थाईलैंड में आयोजित हुई थी। जिसमें भारत के साथ ही कुछ अन्य देशों के लोगों ने भी प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में लोगों की निगाह सद्दाम पर टिकी थीं।
बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में जीते 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक
कानपुर के जाजमऊ निवासी सद्दाम अली ने थाईलैंड में आयोजित गैलेक्सी इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने इस प्रतियोगिता में एक नहीं, बल्कि तीन पदक अपने नाम किए हैं, जिनमें बॉडी बिल्डिंग में रजत पदक, क्लासिक बॉडी बिल्डिंग में स्वर्ण पदक और डेनिम मॉडल में स्वर्ण पदक शामिल हैं।थाईलैंड में आयोजित इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के बॉडी बिल्डर्स ने भाग लिया था। सद्दाम अली ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा और मेहनत का लोहा मनवाया और 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया।