अमित गुप्ता
जिलाधिकारी श्री जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आज सैलहा ग्राम पंचायत , शिवराजपुर में हो रहे नून नदी के जीरणोद्धार कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा काम में तेजी लाने के साथ-साथ और भी बेहतर काम करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुल 16 किलोमीटर करवाए जाने वाले काम के सापेक्ष अभी तक लगभग साढ़े आठ किलोमीटर का काम किया जा चुका है।

लगभग 29 लाख रुपए का भुगतान श्रमिकों को किया जा चुका है। वहीं, इस दौरान 11747 मानव दिवस सृजित किए गए जिसमें 580 श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें 122 महिलाएं है। पाया गया कि 346 मीटर प्रतिदिन खुदाई का कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान सीडीओ श्रीमती दीक्षा जैन, परियोजना निदेशक पी एन दीक्षित ग्राम प्रधान समेत अन्य संबंधित अधिकारी व स्थानीय लोग मौजूद रहें।