शुभम के नाम पर होगा हाथीपुर का मुख्य द्वार महाना ने किया शिलान्यास

विकास वाजपेयी

कानपुरः महराजपुर क्षेत्र के हाथीपुर गांव के मोड़ पर भव्य द्वार का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना मौजूद रहे लेकिन शिलान्यास के पूरे कार्यक्रम को आतंकी हमले में मारे गए शुभम दिवेदी की पत्नी ऐशन्या ने विधिवत पूजापाठ के साथ संपूर्ण किया।

आपको बतादें 22 अप्रैल को पहलगाम की आतंकी वारदात में जानगवाने वाले 26 लोगों में कानपुर के हाथीपुर गांव के रहने वाले शुभम दिवेदी भी शामिल थे। घटना के बाद केंद्र और प्रदेश सरकार के लगभग सभी प्रमुख लोगों ने शिवम के परिवार को हर संभव मदद देने का भरोषा दिलाया था। हालांकि मृतक शुभम दिवेदी के परिवार की शुरू से ही सरकार से मृतक को शहीद का दर्जा देने की मांग शामिल थी। हालांकि सरकार की तरफ से परिवार की कई मांगों को पूरा करने की मंजूरी दी गई है।

शुभम की पत्नी ने किया पूजन ग्रेनाइट पत्थरों से बनाया जाएगा द्वार

सरकार की तरफ से हाथीपुर गांव के मोड़ में शुभम दिवेदी के नाम से स्मृतिद्वार बनवाने का काम शुरू किया गया। उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना की पहल पर गुरूवार को हाथीपुर गांव के मोड़ पर स्मृति द्वार का शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। हालांकि कार्यक्रम के शिलान्यास की पूजापाठ को शिवम की पत्नी ऐशन्या ने पूरा किया। विधानसभा अध्यक्ष के प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि स्मृति द्वार को विशाल और भव्य बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होने बताया कि प्रस्ताव के तहत द्वार के निर्माण में 20 लाख से अधिक लागत आने का अनुमान है। इस स्मृति द्वार के निर्माण में ग्रेनाइट के पत्थरों का प्रयोग किये जाने का प्रस्ताव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *