निशंक न्यूज कानपुर
निशंक न्यूज कानपसरकार द्वारा मार्ग दुर्घटनाए रोकने के लिये किेये जा रहे तमाम प्रयासों में एक यह भी है कि हाईवे पर वाहनों को खड़ा न होने दिया जाये क्योंकि यह अक्सर बड़ी सड़क दुर्घटना का कारण बनते हैं लेकिन इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया जा रहा। शनिवार को हाईवे किनारे खड़ी एक ट्रैक्टर ट्राली हादसे का कारण बनी और इसमें एक ट्रक की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। घटना कमिश्नरेट के बिल्हौर थानाक्षेत्र में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
सड़क पर ट्रैक्टर खड़ा कर शौंच के लिये गया था चालक
बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र से गुजरते अलीगढ़–कानपुर हाइवे पर बक्खू नेवादा के समीप ट्रैक्टर नं. यूपी 12 बीएक्स 6563 मार्ग किनारे खड़ा था। दरअसल चालक हसरत पुत्र शकील निवासी ग्राम कूल्हेडी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर शौच क्रिया के लिए रुके थे। इस दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक नं. पीबी11 सीबी 2948 ने खड़े ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत कार्य कर घायलों को निकटतम सीएचसी में भर्ती कराया। जहां ट्रैक्टर ट्राली सवार आकिल (35) पुत्र शब्बीर को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कुलदीप सिंह पुत्र जगतार सिंह थाना कुराली जिला मोहाली पंजाब को गंभीर रूप से घायल होने के चलते प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, शेष घायलों में कूल्हेडी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले नौशाद (30) पुत्र शब्बीर, शहजाद (40) पुत्र सगीर, हसन (45) पुत्र अन्नू, हजरत पुत्र सगीर का इलाज चल रहा है। थानेदार अशोक कुमार सरोज ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
हाईवे पर भारी वाहन खड़ा करने पर है रोक
जानकारों की मानी जाए तो सड़क हादसे रोकने के लिये परिवहन विभाग की तरफ से हाईवे पर भारी वाहनों की पार्किंग अथवा इनके खड़े करने पर रोक लगा रखी है। हाइवे पर वाहन न खड़े हों इसके लिये पुलिस अक्सर चेकिंग अभियान भी चलाती है लेकिन इसके बाद भी शनिवार को वाहन हाईवे पर खड़ा था जिसमें पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे हादसा हुआ और एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये।