गंगा दशहरा पर कानपुर के घाटों पर गूंजता रहा हर हर गंगे, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई पुण्य की डुबकी

कानपुर, निशंक न्यूज

ज्येष्ठ माह के गंगा दशहरा पर्व पर गुरुवार को सरसैया घाट समेत कानपुर के सभी घाटों पर लाखों स्नानार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूरे दिन हर हर गंगे के जयकारे गूंजते रहे। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाये जाने वाले गंगा दशहरा पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालु गंगा स्नान और दान पुण्य करते दिखे।

इसी दिन मां गंगा अवतरित हुई थीं धरती पर

मान्यता है कि इस दिन मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं। इस दिन गंगा स्नान, पूजन व दान पुण्य करने से सभी तरह के पाप धुल जाते हैं और जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं कानपुर में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाते हुए हर-हर गंगे का जय घोष किया।

आसपास जिलों के श्रद्धालु भी आए

श्रद्धालु , रवि बाजपेई

गंगा दशहरा पर कानपुर ही नहीं आसपास के जिलों से भी भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नाैन के लिए बिठूर आदि घाटों पर पहुंचे। मां गंगा के अवतरण दिवस गंगा दशहरा पर बिठूर के साथ शहर के प्रमुख घाटों पर सुबह से ही आस्था का सैलाब उमड़ा।

श्रद्धालु , नितिन दीक्षित

इन घाटों पर हुआ स्नान, किया दीपदान

बिठूर समेत शहर के सरसैया घाट, अटल घाट, सिद्धनाथ घाट, मैस्कर घाट समेत तमाम घाटों पर शहर के साथ आस-पास जिलों से श्रद्धालु पहुंचे। गंगा की धारा में दीपदान कर श्रद्धालुओं ने तट पर ही विधिवत आरती पूजन कर समृद्धि की प्रार्थना की।

सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम

उधर गंगा दशहरा को लेकर कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने पहले से ही घाटों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये थे। गंगा घाटों पर पुलिस बल के साथ जल पुलिस, गोताखोर और बम निरोधक स्क्वायड भी मौजूद रहा।

सीसीटीवी से होती रही निगरानी

घाटों की सीसीटीवी से निगरानी की गई और वाहन पार्किंग के लिए घाटों के पास जगह भी बनाई गई। भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन भी किया गया। किसी भी श्रद्धालु को दिक्क़त न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *