कानपुर, निशंक न्यूज
पुलिस कमिश्नरेट के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में कक्षा चार में पढ़ने वाली आठ साल की बच्ची के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों की तहरीर पर हुई कार्रवाई
घटना 03 जून की है। पुलिस के मुताबिक रात लगभग 10:00 बजे थाना कल्याणपुर के अंबेडकरपुरम निवासी एक बालिका के साथ अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं गंभीर आपराधिक घटना घटित हुई। घटना की सूचना मिलते ही थाना कल्याणपुर पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव से सक्रिय होकर बालिका के परिजनों की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई की।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस ने इस मामले में मु.अ.सं. 235/25 अंतर्गत धारा 65(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) एवं 5(M)/6 पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना में संलिप्त नामजद अभियुक्त राजेश माझी पुत्र मुनेसर माझी, निवासी ग्राम दौलतपुरा, थाना सीतामढ़ी, जिला नवादा (बिहार) को तत्परता के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।
आला अफसर कर रहे हैं जांच
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी में विवेचना की जा रही है। पीड़िता को चिकित्सकीय परीक्षण एवं परामर्श की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई गई है तथा बाल संरक्षण से जुड़े प्रावधानों के अंतर्गत संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है।