निशंक न्यूज कानपुर।
सिक्किम से नई दिल्ली जा रही 15483 महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच S4 में फायर सेफ्टी के लिए लगा फायर सिलेंडर अचानक प्रयागराज के मलौली के पास फट गया जिससे ट्रेन में अफरा तफरी मच गई यात्रियों ने बताया की धमका इतनी तेज था कि पूरे कोच और यात्रियों में दहशत हो गई यात्री अपनी जान बचने के लिए पीछे की ओर भागे। वही ट्रेन जैसे ही कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो ट्रेन के टीटी की सूचना पर रेलवे के अधिकारी पहले से प्लेटफार्म नंबर 1 पर मौजूद रहे रेलवे के आधिकारियों ने दूसरा फायर सिलेंडर लगाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।