दूषित पानी पीने से दर्जनों बीमार,डाक्टरों की टीम पहुंची

निशंक न्यूज कानपुर।

कानपुर देहात के जरहौली गांव में दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। अचानक कई ग्रामीणों के संक्रामक बीमारी की चपेट में आने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डाक्टरों की टीम ने यहां पहुंचकर लोगों का उपचार शुरू किया और कई लोगों को दवा वितरित की। ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी की चपेट में आकर अब तक तीन दर्जन लोग बीमार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि दो लोगों की मौत हो चुकी है।

उल्टी बुखार व दस्त की हो रही है शिकायत

बीमारों में बुखार, उल्टी, दस्त के साथ डायरिया की शिकायत सबको हो रही है। गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग के छानबीन में सामने आया कि लीके ज का प्रदूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। गांव पहुंची स्वास्थ्य 40 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिनमें से पांच गंभीर मरीजों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया। डाक्टरों के अनुसार छह लोग बुखार से पीडि़त पाए गए। चार में कमजोरी के लक्षण मिले। करीब 30 लोग डायरिया व पेट की अन्य समस्याओं से ग्रसित थे। टीम ने बीमारों को दवाएं दी। गांव में फैली गंदगी को लेकर एंटीलार्वा का छिडक़ाव कराया गया। साथ ही सफाई भी शुरु कराई गई।

दूषित पानी की आपूर्ति से लोगों के बीमार होने की संदेह

गांव के माखन सिंह, प्रहलाद सिंह, संदीप आदि ग्रामीणों का कहना है कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में पानी की टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा जो अभी पूर्ण नहीं हुआ है। सीधे सबमॢसबल का पानी आपूर्ति किया जा रहा है जो रास्ते में कई जगह पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से गंदा पानी मिल जाता है। इसके पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं। चिकित्सा प्रभारी डॉ दीपक गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेत्र परीक्षण अधिकारी वीके गोस्वामी, निदा सत्तार, लैब टेक्नीशियन अरविंद बौद्ध, एएनम सरोज, पीडी चतुर्वेदीए फ ार्मासिस्ट शशांक शेखर की टीम को गांव की निगरानी रखने के निर्देश इिए गए हैं। जांच कर दवाएं बांटी जा रही है। माना जा रहा है कि प्रदूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *