कानपुर, निशंक न्यूज
मैट्रो की ओर से दो महीने पहले जूही बमुरहिया में डाली गई सीवर लाइन का कनेक्शन चैंबर में ठीक से न होने के कारण लीकेज शुरू हो गया। लीकेज ठीक न कराए जाने से विगत दिनों यहां सड़क धंस गई। इससे करीब 20 फुट गहरा गड्ढा हो गया। इससे आसपास के मकानों को भी खतरा हो गया है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी आंख-कान बंद किए हैं।
मकानों को भी खतरा, पार्षद शालू कनौजिया ने किया प्रदर्शन
मेट्रो की इस कारस्तानी के विरोध में सोमवार को वार्ड 14 की पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने तमाम लोगों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कई दिनों से सड़का धंसी पड़ी है। गहरे गड्ढे में लगातार सीवर के पानी का रिसाव हो रहा है, जो कभी भी और सड़क धंसने का कारण बन सकता है। आसपास के मकानों को भी खतरा बना हुआ है। यह देखते हुए नगर निगम ने मकानों को खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया है, पर मरम्मत कार्य नहीं कराया जा रहा है।
पति के साथ जा बैठीं गड्ढे में
पार्षद के प्रदर्शन के बाद भी मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो वे अपने पति सुनील कनौजिया के साथ गहरे गड्ढे में उतर कर बैठ गईं। उन्होंने चेतावनी दी कि वे और उनके पति तब तक बाहर नहीं निकलेंगे, जब तक मरम्मत कार्य नहीं हो जाता है।
अधिकारी ने दिया आश्वासन
पार्षद और उनके पति के इस आंदोलन की खबर पाकर जलकल विभाग के लोग मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही सीवर लाइन की मरम्मत कराके गड्ढा भरवा दिया जाएगा। इस पर पति-पत्नी गड्ढे से बाहर आ गए।
सुनील कनौजिया ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
पार्षद शालू कनौजिया के पति सुनील कनौजिया ने अधिकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस दौरान सीवर लाइन की मरम्मत कराके गड्ढा न भरा गया और सड़क दुरुस्त न हुई तो वे ऐसा कुछ करेंगे, जिससे अधिकारी चौंक उठेंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी मेट्रो प्रशासन और नगर निगम की होगी।