निशंक न्यूज, कानपुर
कानपुर/ भीषण गर्मी को देखते हुए आम जनमानस को राहत दिलाने के उद्देश्य से राहगीरों को शीतल शर्बत का वितरण शनिवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा विकास नगर मंदिर में किया गया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने पूर्व वर्षों की भाँति इस वर्ष भी विकासनगर मन्दिर पर राहगीरों को शीतल शर्बत पिलाया। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र.कानपुर नगर के अध्यक्ष ने कहा कि परिषद समाज सेवा में भी निरंतर अग्रणी भूमिका का निर्वहन करती रहती है। शर्बत वितरण में राजेश शर्मा,योगेन्द्र कुमार सिंह,अमित शुक्ला, विनीत आदि मौजूद रहे।