गंगा दशहरा पर नहाते समय गंगा में समा गए दो युवक व एक किशोरी, गोताखोरों ने निकाले शव

गंगा के इसी घाट पर हुआ हादसा।

कानपुर, निशंक न्यूज

गंगा दशहरा पर बिल्हौर थाना क्षेत्र के कल्लू पुरवा अकबरपुर सेंध घाट पर गंगा नहा रहे दो युवक और एक किशोरी गहरे पानी में जाकर डूब गए। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला। इन्हें आननफानन अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने इन्हें मृत बता दिया। घटना के बाद से इनके परिजनों में कोहराम मचा है।

परिजनों में मचा कोहराम।

इन्होंने गंवाई जान

डूबने से जान गंवाने वालों में कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के गांव अंगी निवासी 22 वर्षीय बलराम पुत्र चंदा, कानपुर नगर के बिधनू थाना क्षेत्र के गांव समुवा निवासी 20 वर्षीय संदीप पुत्र रामविलास तथा कल्लूपुरवा के सर्वेश की 14 वर्षीय पुत्री प्रियंका हैं।

रिश्तेदारी में आए थे युवक, एक दूसरे को बचाने में तीनों डूबे

दोनों युवक रिश्तेदारी में कल्लूपुरवा मजरे सेन आए हुए थे। गुरुवार की सुबह गंगा स्नान करने चले गए। प्रियंका भी इनके साथ गंगा नहाने चली गई। स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए और एक दूसरे को बचाने के चक्कर में तीनों डूब गए।

अस्पताल में डाक्टरों ने बताया मृत

एंबुलेंस से तीनों को ले जाया गया अस्पताल।

तीनों को डूबता देख आसपास मौजूद गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। प्रियंका एवं बलराम को तुरन्त बाहर निकाल लिया। इस बीच अन्य गोताखोरों को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने जाल डालकर संदीप को भी बाहर निकाल लिया। तीनों को एंबुलेंस के जरिये तुरंत सीएचसी बिल्हौर भेजा गया, जहां चिकित्साधिकारी ने इन्हें मृत बता दिया। सूचना पाकर एसडीएम व सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर व थाने का फोर्स भी मौके पर पहुंचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *