गेटमैन था नहीं बंद रेलवे फाटक पर पटरी पार करते समय वृद्ध की जान गई

निशंक न्यूज कानपुर

कानपुर कमिश्नरेट के घाटमपुर थानाक्षेत्र में रेलवे का बंद फाटक पार करते समय एक व़द्ध की मौत हो गई। रेलवे के इस फाटक पर गेटमैन था ही नहीं। घटना शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। घटना की जानकारी होने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे औऱ पुलिस को सूचना दी।

बताया गया है कि घाटमपुर थानाक्षेत्र के कोहरा गांव में रहने वाले 72 वर्षीय सिवाधर सिंह शनिवार की सुबह करीब साढ़े दसे बजे अपने काम से जा रहे थे। इस समय गांव की रेलवे वाइन का फाटक बंद था। फाटक पर कोई गेटमैन भी नहीं था। घाटमपुर के कोहरा गांव में रेलवे फाटक नंबर 53 पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। 72 वर्षीय सिवाधर सिंह की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।

गेटमैन की नियुक्ति न होने से अक्सर बंद रहता है फाटक

स्थानीय लोगों के अनुसार, रेलवे फाटक पर स्थाई गेटमैन की नियुक्ति न होने के कारण फाटक हमेशा बंद रहता है। यहां कोई अंडरपास भी नहीं है। इस वजह से स्कूली बच्चे, एकलव्य इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं, डॉक्टर, अध्यापक और ग्रामवासियों को रेलवे पटरी पार करनी पड़ती है।

पहले भी हो चुका है हादसा

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इसी गांव की एक महिला की मौत रेलवे ट्रैक पार करते समय हो चुकी है। ग्रामवासियों में रेलवे विभाग के प्रति गहरा रोष है। उनका कहना है कि रेलवे प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

अंडरपास बनवाएं या गेट मैन की हो तैनाती

स्थानीय लोगों की मांग है कि या तो फाटक पर स्थाई गेटमैन की नियुक्ति की जाए या फिर यहां अंडरपास का निर्माण किया जाए, ताकि आम लोगों को सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *