आलोक ठाकुर
सजेती थानाक्षेत्र में किसान धर्मेंद्र सचान की हत्या बीस हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में उसके मिलने वालों ने ही की थी। धर्मेंद्र व उसकी हत्या करने वालों ने वारदात के पहले साथ बैठकर शराब पी इसके बाद विवाद हुआ और हमलावरों ने सूजे से करीब 18 घाव कर उसे मौत की घाट उतार दिया। पुलिस तीन युवकों को गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया। पकड़े गये युवकों से हुई पूछतांछ के आधार पर पुलिस का कहना है कि हत्या ब्याज के 20 हजार और खेत बंटाई के विवाद में की गई थी। तीनों ने उसे शराब पीने के लिए बुलाया। वह जब में नशे धुत हो गया तो सूजे से 18 बार गोदकर मार डाला। उसके बाद लाश खेत में फेंक दी।
छह दिन पहले ट्यूबवेल के पास मिला था किसान का शव
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया- धर्मेन्द्र सचान उर्फ कुर्री (56) सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव का रहने वाला था। 18 मई की रात को सजेती थाना क्षेत्र के कुआंखेड़ा गांव में ट्यूबवेल के पास उसकी लाश मिली थी। शव ट्यूबवेल से 20 मीटर दूर खेत में फेंका गया था। गांव के लोग सुबह में खेत गए थे। उन्होंने लाश को देखा तो घरवालों और पुलिस को सूचना दी।
गांव वालों से पूछताछ में आरोपियों के बारे में मिला था इनपुट
घरवालों ने मौके पर जाकर शव की पहचान की। थोड़ी ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। गांव के लोगों और परिजन से पूछताछ करने पर पता चला कि घटना वाले दिन धर्मेंद्र गांव के ही तीन युवक पप्पू उर्फ उदय नारायन, सुरेश और कमलेश के साथ आखिरी बार देखा गया था। तीनों ने उस रात में साथ में बैठकर शराब पी थी। इसके बाद उन्होंने हत्या कर दी।