कानपुर कमिश्नरेट के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से गुस्साए ढाबा कर्मी ने पत्नी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी और उसे दुर्घटना साबित करने के लिए पत्नी के शव को छत से झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों व परिवार वालों से मिली जानकारी के आधार पर पति को हिरासत में ले लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चौबेपुर कस्बे में रहने वाला संजय वर्मा उर्फ चवन्नी अपने परिवार में पत्नी बीनू (37) तथा तीन बच्चों के साथ चौबेपुर कस्बे में रहता है। वह कुछ समय पहले तक ईरिक्शा चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था। इधर कुछ दिनों से वह कानपुर नगर में स्थित सिंह ढाबा में काम कर रहा था। बताया गया है कि संजय तथा उसकी पत्नी बीनू के बीच अक्सर विवाद होता था जिसे लेकर पारिवारिक कलह बनी रहती थी। संजय की बेटियां भी इस विवाद में अपनी मां का पक्ष लेती थी।
रविवार की रात्रि करीब एक बजे संजय ड्यूटी खत्म करने के बाद घर पहुंचा। जहां किसी बात को लेकर संजय व उसकी पत्नी के बीच विवाद होने लगा। ग्रामीणों तथा परिवार से जुड़े लोगों ने पुलिस को बताया कि विवाद में बात इतनी बढ़ी की संजय ने घर की छत पर पड़ी एक ईंट उठाकर अपनी पत्नी के सिर पर हमला किया जिससे उसकी मौत हो गयी।
इसके बाद हत्या की घटना को हादसा दिखाने के मकसद से संजय ने पत्नी के शव को छत से नीचे फेंक दिया जो झाड़ियों के पास गिरा। सुबह घटना की जानकारी मिलने पर एडीसीपी विजेन्द्र द्विवेदी व एसीपी अमरनाथ यादव आदि मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मौके पर मौजूद एडीसीपी विजेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि परिजनों के साक्ष्य जुटाये जा रहे है। परिवारी जनो का कहना है कि आपस में आये दिन यह विवाद होता रहता है। अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नही दिया गया है। तहरीर मिलने पर उचित काररवाई की जायेगी।