निशंक न्यूज कानपुर।
कानपुर के सजेती थानाक्षेत्र में एक किशोरी लोगों के सामने ही तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के आगे कूद गई। लोग शोर मचाते किशोरी के पीछे दौड़े लेकिन तब तक ट्रेन की चपेट में आने से किशोरी की मौत हो गई। किशोरी के आत्महत्या करने की यह घटना सजेती क्षेत्र के यमुना तटवर्ती इलाके के गांव भटपुरवा गांव में शनिवार की सुबह हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया गया है कि सजेती थाना क्षेत्र के भटपुरवा गांव में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी सुबह शौच के लिए घर से निकली थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किशोरी गांव के किनारे स्थित दपसौरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची, तभी अचानक वह कानपुर से बांदा जा रही मेमो ट्रेन के सामने दौड़ पड़ी जिससे ट्रेन की चपेट में आने से उशकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
बीस मिनट खड़ी रही ट्रेन
ग्रामीणों ने बताया कि किशोरी का क्षत विक्षत शव इंजन में फंस जाने मेमो ट्रेन लगभग 20 मिनट तक खड़ी रही। परिजनों ने बताया कि किशोरी ग्यारवीं की छात्रा थी। बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। तथा दो छोटे भाई हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सजेती थाना प्रभारी कमलेश राय ने बताया कि किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की आगे की कार्रवाई की जाएगी।