निशंक न्यूज कानपुर।
विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर बच्चों तथा मार्निंग वॉकरों को सचेत करने निकले शहर के प्रमुख चिक्तिसक व आरोग्यधाम के संचालक डाक्टर हेमंत मोहन ने लोगों को साफ शब्दों में बताया कि अगर आप सिगरेट पीना नहीं छोड़ेंगे तो फेफड़ों का कैंसर हो जाएगा और कैंसर जानलेवा बीमारी है। उन्होंने करीब दो सौ से ज्यादा लोगों को शराब व तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई। विश्व तंबाकू दिवस 31 मई को परशुराम वाटिका आर्यनगर में आयोजित कार्यक्रम में आरोग्यधाम के चिकित्सकों डॉक्टर हेमंत मोहन डॉ आरती मोहन संस्थापिका श्रीमती पुष्पा मोहन ने 200 से अधिक समाजसेवियों बुजुर्गों माताओ बहनों एवं नन्हे मुन्ने बच्चों ने चिकित्सकों के साथ तंबाकू सिगरेट शराब एवं निकोटिन पदार्थ का बहिष्कार करने की शपथ दिलाई।
निकोटीन के अधिक सेवन से बढ़ रहे हाई बीपी व ह्रदय रोग के मरीज
बच्चों व मार्निंग वॉकरों के बीच हुए कार्यक्रम में वरिष्ट चिकित्सक डाक्टर हेमंत मोहन ने लोगों को बताया कि अत्यधिक सिगरेट पान मसाले एवं शराब का सेवन करने से कैंसर के रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी तरह निकोटीन के ज्यादा सेवन से उच्च रक्तचाप एवं हृदय रोगों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने लोगों को सचेत करते हुए कहा कि अगर खाना व पानी निगलने में दिक्कत हो रही तो इसे गंभीरता से लें यह गले के कैंसर का कारण हो सकता है।
महिलाएं रहें सचेत निकोटीन व धूमपान से बड़ता बच्चेदानी का कैंसर
अक्सर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सचेत करने के लिये कार्यक्रम करने वाले डाक्टर हेमंत मोहन व आरती मोहन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि इधर महिलाओं में भी नशा करने की आदत बढ़ रही है जो गंभीर बात है। गर्भावस्था में निकोटिन एवं धूम्रपान से गर्भपात के साथ नवजात शिशु पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और इसके साथ ही महिलाओं में बच्चेदानी के कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। यहां स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरती मोहन ने बताया कि महिलाओं के तंबाकू के साथ सिगरेट के नियमित सेवन से मोटापा उच्च रक्तचाप नपुंसकता के साथ-साथ बच्चेदानी के कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं।
बच्चों को पुरस्कृत किया
डॉ हेमंत मोहन ने संस्थापिका पुष्पा मोहन के साथ आए हुए समाजसेवियों से तंबाकू के बारे में मेडिकल क्विज का आयोजन किया और सही जवाब देने पर बच्चों को पुरस्कृत किया। यह भी कहा गया कि होम्योपैथिक दवा टोबेक्यम के नियमित सेवन सेपान मसाला व सिगरेट पीने के लत छूट सकती है ।
कार्यक्रम में जागरूकता रैली शपथ के साथ तंबाकू रूपी राक्षस से लोगों को सचेत किया गया प्रतीक रूप में टोबेकोसूर नाम के असुर के द्वारा कान्हा नाम के बच्चे से सब में भय पैदा किया गया। कार्यक्रम में शुभांगी शर्मा एनिमा मोहन दीपक मालवीय महेश मिश्रा भ्राग रघुराज द्विवेदी सुजीत अवस्थी आर सोनकर प्रमोद यादव पंकज शर्मा सु बंधु त्रिवेदी योगेश शर्मा विट्ठल मोहन समीर शुक्ला आदि मौजूद रहे।