ट्रैफिक सिपाही राजकिशोर की बहादुरी को सलाम, बचा लिया वीआईपी इलाके में भीषण अग्निकांड

एक्सप्रेस रोड पर जनता टावर में लगी आग

कानपुर, निशंक न्यूज

वीआईपी इलाके माल रोड के चौराहे से गुजरी एक्सप्रेस रोड पर जनता टावर नामक बिल्डिंग में शनिवार को लपलपाती भयंकर आग देख हर किसी की सांसें थम गईं। लग रहा था कि तेजी से फैल रही आग पल भर में पूरी बिल्डिंग को लील जाएगी, पर तभी वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही राजकिशोर अपनी जान की परवाह न करते हुए आग के समीप जा पहुंचे और पानी आदि अन्य साधनों से आग को फैलने से रोक दिया। थोड़ी ही देर में फायरब्रिगेड की गाड़ियां आ गईं। दमकलकर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। मौके पर मौजूद हर शख्स राजकिशोर के साहस की तारीफ कर रहा था कि ट्रैफिक सिपाही न होता तो दमकल के आते आते आग से भयंकर विनाशलीला हो चुकी होती।

एसीपी ने दी शाबाशी, इनाम दिलाने को नोट किया नाम

घटना के दौरान मौके पर पहुंचे एसीपी कलक्टरगंज आशुतोष कुमार सिंह ने भी बहादुर ट्रैफिक सिपाही राजकिशोर को शाबाशी दी और इस कार्य के लिए शासन प्रशासन से पुरस्कार दिलाने की खातिर उनका नाम और पीआरडी नंबर अपनी डायरी में नोट किया।

ये रहा पूरा घटनाक्रम

मौके पर पुलिस और लोगों की भीड़।

एक्सप्रेस रोड पर अति व्यस्ततम इलाका है। शनिवार को पूरा मार्केट खुल भी नहीं पाया था कि शार्ट शर्किट से जनता टावर में आग लग गई। यह देख रोड पर भगदड़ सी मच गई। इस बीच वाहन बच बचाकर निकलते रहे। आग तेजी से फैल रही थी कि इस बीच वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक सिपाही राजकिशोर आग के नजदीक पहुंच गए। उन्होंने आग पर बालू, पानी आदि डालना शुरू कर दिया। इससे आग की विकरालता कुछ कम हो गई। इस बीच अगल-बगल की दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों और सड़क पर निकलते राहगीरों ने पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दे दी। कुछ ही देर में भारी पुलिस बल और दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। फायरकर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया।

बगल की बिल्डिंग तक पहुंच चुकी थी आग, फंसे थे बच्चे

बगल की बिल्डिंग तक पहुंची आग

आसपास के लोगों ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसके साथ वाली बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में कुछ बच्चे एक्सरसाइज कर रहे थे। ये बच्चे भी आग में घिर गए थे, पर ट्रैफिक सिपाही राजकिशोर के प्रयास से आग फैल नहीं पाई। इस बीच दमकल के आग बुझाने पर बच्चे सुरक्षित बाहर निकल आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *