कानपुर, निशंक न्यूज
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कानपुर पश्चिम के जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख अजय अग्निहोत्री का शनिवार को 49 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही आरएसएस परिवार, वकीलों, पत्रकारों और राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। समाज सेवा से जुड़े अजय सभी के प्रिय थे, उनके निधन की जानकारी से लोग स्तब्ध रह गए।
डीएवी कॉलेज से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे
डीएवी कॉलेज से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे अजय काफी लोकप्रिय हो गए थे। वह डीएवी कॉलेज छात्र संघ से अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़े थे। शुरू से एबीवीपी और आरएसएस से जुड़ कर समाज सेवा में सदैव सक्रिय रहे। उन्होंने आरएसएस के वरिष्ठ जनों द्वारा दी गई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया और वर्तमान में बतौर कानपुर पश्चिम के जिला सामाजिक सद्भाव प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे थे।
पत्रकारिता व वकालत की प्रैक्टिस भी की
इसके साथ ही उन्होंने दैनिक आज समाचार पत्र से जुड़कर काफी समय तक पत्रकारिता भी की। वर्ष 2004 में विधि स्नातक की डिग्री लेने के साथ ही यूपी बार काउंसिल की सदस्यता लेकर कानपुर बार एसोसिएशन के सदस्यता के साथ वकालत की प्रैक्टिस भी करते रहे। अपने सरल, हंसमुख स्वभाव और मधुर वाणी के चलते शहर के लोगों के बीच खासा प्रिय थे। बीजेपी की राजनीति में सक्रियता के चलते प्रतिष्ठित नेताओं के काफी प्रिय रहे। पहले के समय में चाहे स्वर्गीय अटल बिहारी जी का कानपुर आगमन रहा हो या फिर आज के समय में बीजेपी के कद्दावर नेताओं का आगमन रहा हो, सभी कार्यक्रमों में अजय की भागीदारी रहती थी और हमेशा अग्रिम पंक्ति में शामिल रहते थे। अजय कानपुर प्रेस क्लब की कमेंटी में कार्यकारिणी सदस्य भी रहे। जिसके चलते उनकी पत्रकारों के बीच भी गहरी पैठ थीय़
पीछे छोड़ गए पत्नी, बेटी-बेटा
वह अपने पीछे पत्नी रुक्मणि, 19 वर्षीय बेटी दिव्या और 13 वर्षीय बेटे सार्थक को छोड़ गए हैं। बेटी दिव्या बीकॉम की छात्रा है और बेटा सार्थक 8वी में पढ़ रहा है।
भैरो घाट पर आज होगा अंतिम संस्कार
भाई संजय अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार सुबह नौ बजे निज निवास नानकारी चंदेल गेट से अंतिम यात्रा भैरो घाट जाएगी, जहां करीब दस बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा।