निशंक न्यूज कानपुर।
कानपुर देहात के सट्टी थानाक्षेत्र में आज एक हादसे की जानकारी पर लोग रोने लगे। हुआ यह कि भट्टे में काम करने वाली दो बहनें घर वालों के लिये भोजन तैयार करने की तैयारी में लगी थी एक बहन खाना बना रही थी औऱ दूसरे खाना बनाने की तैयारी कर रही थी। दोनों बहनों के दो बच्चे भट्ठे में भी खेल रहे थे तभी एक ट्रैक्टर चालक ने इन बच्चों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गई। मासूम बच्चों के शव देख भट्ठे के साथ ही गांव में भी जिसे सूचना मिली वह अपने आंसू नहीं रोक सका। दोनों बच्चे रिश्ते में मौसेरे भाई थे।
हमीरपुर जनपद के रहने वाली थीं बच्चों की मां

बताया गया है कि हमीरपुर जिले के जलालपुर गांव के मजदूर न्यू ज्योति ईंट भट्ठा पर काम करते हैं। वहीं झोपड़ी बनाकर परिवार के साथ रह रहे हैं। रविवार सुबह भट्ठे में गीली मिट्टी डालकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर ने महेश्वरी दीन के एक वर्षीय बेटे राजदीप व बागी कदौरा जालौन के मूलचंद के बेटे कृष्णा (डेढ़ वर्ष) को कुचल दिया। दोनों खेल रहे थे। हादसे के वक्त राजदीप की मां मंजू खाना बना रही थीं और कृष्णा की मां पूनम भी अपनी झोपड़ी में भोजन की तैयारी में लगी थीं। दोनों बहनें हैं। दोनों की मां का रोकर बुरा हाल था।
मोबाइल पर बात करते करते चालक चला रहा था टैंक्टर
भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों तथा अन्य लोगों की मानी जाए तो ट्रैक्टर चालक मोबाइल पर बात करते हुए तेज़ी से चला रहा था। इसके चलते ही हादसा हुआ। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ने यहां से भागने का प्रयास किया लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टरऔर चालक बिलाल को हिरासत में ले लिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। परिजनों की तहरीर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
मजदूरों का आरोप छह साल से नहीं मिली है मजदूरी
घटना के बाद आक्रोशित मजदूरों ने भट्ठा मालिक वीरेंद्र फौजी और मुनीम पप्पू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मजदूर कौशल्या देवी ने बताया कि पिछले छह माह से उन्हें मजदूरी नहीं मिली है, केवल भोजन के लिए थोड़े बहुत पैसे दिए जा रहे हैं। “अगर मजदूरी मिल जाती तो हम गांव चले जाते और ये हादसा न होता। पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लेकर चालक को लिया हिरासत में लिया है।