पानी की समस्या दूर करने के लिये विधायक ने उठाया कारगर कदम

विकास वाजपेयी

कानपुर – गर्मी के सीजन में नौतपा के दिन काफी कष्टकारी समझे जाते हैं। गर्मी के इस मौसम में कानपुर साउथ की जनता को किदवईनगर के विधायक ने पानी के टैंकर की सौगात दी है। हालांकि किदवई नगर के भाजपा के विधायक ने पूर्व में भी दो पानी के टैंकर दिए थे, लेकिन इस बार नौतपा के दौरान भाजपा के विधायक महेश त्रिवेदी ने चार और पानी के टैंकर की सौगात क्षेत्र की जनता को दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र जी ने इन पानी के टैंकर को क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय से विधवत पूजन करके रवाना किया।

जनता को समर्पित किये पानी के टैंकर

आपको बतादें कि प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान कहाकि जनता की छोटी छोटी समस्याओं का ध्यान रखने से ही किसी नेता की पहचान होती है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अन्य जनप्रतिनिधियों को भी गर्मी के मौसम में जनता की समस्याओं का निदान करने के लिए आगे आना चाहिए। भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी ने बताया कि इन 4 पानी के टैंकरों को बनवाने में कुल 6.50 लाख की लागत आई है। उन्होंने कहाकि काफी समय से क्षेत्र में पानी के टैंकरों की कमी दिखाई दे रही है। कई लोगों को जरूरत के समय पानी के टैंकर नहीं मिल पाते और फिर क्षेत्र की जनता को इधर-उधर भटकना पड़ता है। वैसे इन टैंकरों को पहले क्षेत्र की जनता के लिए ही उपलब्ध कराने की बात थी लेकिन इनकों कानपुर नगर निगम को हैंडओवर कर दिया जाएगा जिससे पूरे कानपुर की जनता को इसका लाभ मिल सके। महेश त्रिवेदी ने कहा कि अभी इस दिशा में काम रुका नहीं है और इस वर्ष के अंत तक कुछ और पानी के टैंकर को बनवाने पर विचार किया जा रहा है।

स्टील से बने टैंकर में पानी रहेगा शुद्ध

विधायक महेश त्रिवेदी का कहना है कि जनता को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिये पानी के यह टैंकर स्टील की बॉडी पर बनाए गए हैं इसमें लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया है। लोगों की समस्या होती थी कि उन्हें समय पर पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पाता था पहले दो टैंकर जनता के लिये समर्पित किये गये थे। चार और टैंकर मिलने से अब लोगों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ये टैंकर लोगों को जरूरत के समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे। महेश त्रिवेदी ने कहाकि सभी टैंकर स्टील की बाडी पर बनाए गये है जिससे जंग की समस्या न पैदा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *