पत्नी को पाटे से मार डाला शोर मचाने पर पौत्र का गला दबाया

निशंक न्यूज।

कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के सजेती थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति ने मामूली घरेलू विवाद में पत्नी की सिर पर पाटा मारकर उसकी हत्या कर दी। दादी को लहूलुहान देख जब पौत्र से शोर मचाया तो उसने नाती को चुप कराने के लिये नाती की गला दबाया। जिससे वह अचेत हो गया। घटना के बाद आरोपी यहां से भाग निकला। महिला के पुत्र ने अपने पिता के खिलाफ मां की हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। सजेती पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की जांच पड़ताल कराने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा हैं। मौके पर पहुंचे एडीसीपी और एसीपी ने परिजनो से जानकारी जुटाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है।

कुछ समय पहले ही पति को दिया था खाना

सजेती थाना क्षेत्र के कोरिया गांव में हीरालाल कोरी का देर रात अपनी पत्नी 60 वर्षीय शिवकांती से घर में किसी बात को लेकर कहासुनी में विवाद हो गया था। इस दौरान हीरालाल ने घर में रखा पाटा उठाकर अपनी पत्नी के सिर पर मार दिया। जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद हीरालाल मौके से भाग निकला। नाती ने दादी को जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो लोगों को जानकारी दी। घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने बताया कि बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

बाबा ने दादी को मारा,मेरा भी गला दबाया

हीरालाल के रौनक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दादी के साथ घर पर रहता है। देर रात अचानक गेट खटखटाने की आवाज आई तो दादी ने गेट खोला। बाबा हीरालाल घर पर आए दादी ने उन्हें खाना लगाकर खाने को दिया। इसके थोड़ी देर बाद दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद विवाद हो गया। मैने बाबा को दादी को मारते हुए देखा। इसके बाद बाबा ने पास में रखा पाटा उठाया और दादी के सिर पर तेजी से मार दिया। दादी के सिर से खून निकलने लगा। यह देखकर मैं तेजी से चिल्लाया, तो बाबा मेरा गला दबाकर मुझे कमरे के अंदर ले गए। इसके बाद मुझे कुछ याद नहीं है। मैं बेहोश हो गया था। सुबह जब होश आया तो शोर मचाया शोर सुनकर पड़ोस के लोग आए और चौकीदार ने फोनकर पुलिस को घटना की सूचना दी।

जमीन पर मिले घिसटने के निशान

घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने गहनता से जांच पड़ताल की है। जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को महिला की टूटी हुई चूड़ियां, और जमीन पर घिसटने के निशान मिले है। फोरेंसिक टीम का अनुमान है, की पति के पाटा मारने के बाद पत्नी घायल होकर जमीन पर गिर गई होगी। इसके बाद पति ने दोबारा सिर पर पाटा से वार कर दिया। जिससे पत्नी की मौके पर मौत हो गई। फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर खून से सना पाटा बरामद हुआ है।

अधिकारी मौके पर पहुंचे आरोपी की तलाश में छापेमारी

महिला की हत्या के बाद घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

पति द्वारा पत्नी की हत्या करने की सूचना मिलते कानपुर एडीसीपी योगेश कुमार और घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव ने घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने परिजनो और नाती से घटना की जानकारी जुटाई है। नाती ने अधिकारियों को अपनी आंखों देखी बताई जिसमें उसने कहा कि बाबा के लिये दादी ने खाना लगाया खाना खाने के दौरान ही किसी बात पर बाबा-दादी में लड़ाई होने लगी बाबा ने गुस्साते हुए दादी के सिर पर पाटा मार दिया जिससे वह गिर पड़ीं और उनके खून निकलने लगा बच्चे की बात सुनकर अधिकारी भी दंग रह गए।

बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

बेटे विजय ने सजेती थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता होरीलाल ने मां शिवकांति की पाटा मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगाई है। पुलिस जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *