कानपुर देहात में रफ्तार पकड़ेगा औद्योगिक विकास

निशंक न्यूज, कानपुर।

कानपुर देहात में आद्यौगिक विकास जल्द ही रफ्तार पकड़ेगा। यहां उद्योग भी लगाए जाएंगे और इसके लिये बेहतर सुविधाओं वाले भूखंड भी उद्यमियों को दिये जाएंगे। इसके प्रति सरकार गंभीर है। सरकार की मंशा को देखते हुए सोमवार को प्रदेश के प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मंत्री व कानपुर देहात क्षेत्र की ही एक विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश सचान कानपुर ने जिले में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देहात क्षेत्र के औद्योगिक स्थलों का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन और जिलाधिकारी आलोक सिंह भी मौजूद रहे।

विकसित हो रहे आद्यौगिक पार्क में होंगे 111 भूखंड

तहसील अकबरपुर के अंतर्गत औद्योगिक आस्थान कुंभी का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने बताया कि लगभग 59 एकड़ भूमि पर विकसित हो रहे इस औद्योगिक पार्क में 111 भूखंड होंगे। इसमें 601 से 1000 वर्गमीटर के 93 प्लॉट, 1000 से 2000 वर्गमीटर के 9 प्लॉट, 2000 से 3000 वर्गमीटर के 8 प्लॉट, और 3000 से 4000 वर्गमीटर का 1 प्लॉट विकसित किया जाएगा। पार्क में फ्लैटेड फैक्ट्री, एसटीपी, आवासीय क्षेत्र, पार्किंग, हरित क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि नवंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

चपरघटा का टेक्सटाइल उद्योग दिलाएगा नई पहचान

भोगनीपुर तहसील के चपरघटा क्षेत्र में लगभग 1700 एकड़ भूमि पर टेक्सटाइल मशीनों के निर्माण हेतु पार्क प्रस्तावित है। मंत्री एवं प्रमुख सचिव ने मौके पर पहुंचकर भौतिक निरीक्षण कर नक्शा देखे। मंत्री ने कहा कि यह टेक्सटाइल पार्क न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगा बल्कि कानपुर देहात को राज्य के औद्योगिक मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगा।

दुआरी में जल्द शुरू होगा काम

निरीक्षण के दौरान यह भी जानकारी दी गई कि दुआरी क्षेत्र में लगभग 175 एकड़ भूमि औद्योगिक विकास हेतु चिन्हित की गई है। इस दौरान संजीवनी उद्योग पार्क का भी निरीक्षण किया गया, जो प्लेज पार्क स्कीम के अंतर्गत विकसित किया जा रहा है।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि पार्कों का विकास कार्य तय समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जाए और सड़क, जल आपूर्ति, विद्युत जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।

उद्योगपतियों को आकर्षित करेंगे पार्क

प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार निवेश बढ़ाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और ऐसे औद्योगिक पार्क उद्योगपतियों को आकर्षित करेंगे। मंडलायुक्त विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि चिन्हित भूमि का समतलीकरण और सफाई कार्य तेजी से चल रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, एडीएम अमित कुमार, एसडीएम अकबरपुर व भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जनप्रतिनिधिगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *