महेश सोनकर।
कानपुर के रावतपुर में नीट की तैयारी कर रही छात्रा का हॉस्टल के मैनेजर व कर्मचारी ने बाथरूम में नहाते न्यूड वीडियो बना लिया। उसे ब्लैकमेल कर हजारों रुपए वसूल लिए। इसके बाद हास्टल संचालक व उसका साथी रिलेशन बनाने का दबाव बनाने लगे जिससे तंग आकर छात्रा ने मंगलवार को मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
धमकी देकर छात्रा से वसूले साठ हजार रुपये
कानपुर देहात में रहने वाली युवती होनहार है। वह डाक्टर बनना चाहती है। इसके चलते वह रावतपुर स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही है। छात्रा का आरोप है कि पांच अप्रैल को बाथरूम में नहाते समय हॉस्टल के मैनेजर महफूज खान व कफिल अंसारी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 60 हजार रुपए वसूल लिए। और पैसे की मांग की तो उसने इनकार कर दिया। इसके कुछ दिन बाद आरोपी रिलेशन बनाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे।
वीडियों वायरल करने की दी धमकी
थात्रा ने पुलिस के सामने आरोप लगाया कि इसके कुछ दिन बाद आरोपी रिलेशन बनाने के लिए उस पर दबाव बनाने लगे। उसने मना किया तो वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगे। जिससे तंग आकर छात्रा ने मामले की शिकायत कल्याणपुर एसीपी से की। छात्रा का आरोप है कि हॉस्टल संचालक ने अन्य लड़कियों के साथ भी इस तरह की घटिया हरकत की होगी। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। रावतपुर थाना प्रभारी केके मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। हॉस्टल की अन्य छात्राओं से भी इस मामले में बात की जाएगी। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 
											 
											 
											 
											 
											 
			 
			 
			