घाटमपुर में भीषण एक्सीडेंट, ट्रक से भिड़ी कार, पीछे से डंपर ने मारी टक्कर, उड़े कार के परखच्चे, दंपति व बेटा घायल

हादसे के बाद मौके पर लगी भीड़।

कानपुर, निशंक न्यूज

घाटमपुर में शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। पहले अनियंत्रित कार ट्रक से जा भिड़ी। पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मारी तो कार के परखच्चे उड़े गए। इससे कार में बैठे पति-पत्नी और इनका बेटा घायल हो गए।

एक घंटे फंसी रही महिला, कार काट-काट कर निकाली गई बाहर

क्षतिग्रस्त कार से महिला को निकालने का प्रयास करती पुलिस और लोग।

हादसे के बाद पिता-पुत्र तो किसी तरह कार से बाहर निकल आया लेकिन घायल महिला बुरी तरह कार में फंस गई। वह एक घंटे तक कार में फंसी रही। इस बीच मौके पर पुलिस और भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने छेनी हथौड़ी आदि से कार की बाँडी काट-काट कर घायल महिला को किसी तरह बाहर निकाला।

कानपुर-सागर हाईवे पर हुआ हादसा

यह दर्दनाक हादसा कानपुर-सागर हाईवे पर शुक्ला पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक के बाद एक तीन वाहनों के टकराने से दंपति और इनका 30 साल का बेटा घायल हुए।

हमीरपुर का परिवार जा रहा था कानपुर

हमीरपुर की रहने वाली 50 वर्षीय नीलम अपने पति 55 वर्षीय सुरेश चंद्र और तीस वर्षीय बेटे सूरज के साथ कार से कानपुर जा रही थीं कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे डंपर ने भी कार में टक्कर मार दी।

पिता-पुत्र को आईं मामूली चोटें

अस्पताल लाया गया घायल।
अस्पताल लाया गया घायल।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सुरेश और सूरज को तो मामूली चोटें आईं लेकिन नीलम गंभीर रूप से घायल होकर कार में फंस गईं। एक्सीडेंट के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ आ जुटी। लोग तुरंत बचाव कार्य में जुट गए। इस बीच राहगीरों ने पुलिस को सूचना दे दी।

पीएनसी की क्रेन से खींची गई कार

सूचना मिलते ही घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों ने कार की बाँडी को जगह जगर से काटा। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन से कार को खींचकर अलग कराया। इसके बाद नीलम को बाहर निकाला जा सका।

घाटमपुर सीएचसी से कानपुर रेफर की गई महिला

घायल महिला को पहले घाटमपुर सीएचसी ले जाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर हालत में कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एक घंटे तक जाम रहा हाईवे

क्रेन से किनारे किए गए वाहन।
क्रेन से किनारे किए गए वाहन।

हादसे के कारण हाईवे पर एक घंटे तक भीषण जाम लगा रहा। दोनों ओर पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारे लगी रहीं। हालत यह थी कि कानपुर की ओर पुराना अस्पताल रोड तक और हमीरपुर की ओर बंबा तक जाम लगा था। पुलिस ने हादसाग्रस्त वाहनों को किनारे कराके कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *