नवेली में बनाया जाए नया बस अड्डा, प्रमुख मार्गों पर शुरू की जाए बस सेवा

निशंक न्यूज, कानपुर।
घाटमपुर वासियों को रोडवेज बस की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में लगीं घाटमपुर क्षेत्र के विधायक सरोज कुरील ने परिवन मंत्री से मुलाकात कर यहां के लोगों की रोडवेज संबंधी समस्याएं उनके साथ रखीं। विधायक ने परिवहन मंत्री से क्षेत्रीय लोगों की सुविधा के लिये क्षेत्र में दो नए रूट पर बस सेवा शुरू करने की भी मांग रखी।

नवेली प्लांट के पास बनाया जाए बस स्टेशन

विधायक सरोज कुरील ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सामने नवेली पावर प्लांट के पास नए बस स्टेशन के निर्माण की मांग रखी। साथ ही घाटमपुर के पुराने बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के लिए पुनः टेंडर की मांग की। उन्होंने दो प्रमुख मार्गों पर बस सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा। पहला रूट परस चौराहा से हमीरपुर तक प्रस्तावित है। यह बवान, बरिपाल, पडरी, अनुपुर और सजेती होते हुए जाएगा। दूसरा रूट नौरंगा रोड से कानपुर तक का है। यह चंदनपुर, मिलिकिनपुर, सिहूपुर, रार, पतारी, उमरी, पासीखेड़ा, पासेवा, भीतरगांव, साढ़ और रामईपुर से होकर गुजरेगा। दोनों मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा हो चुका है।

पॉलिटेक्निक छात्रों के परिजनों को दिया जाए मुआवजा

पालिविधायक ने पतारा कस्बा में हुए रोडवेज बस हादसे का मुद्दा भी उठाया। इस हादसे में तीन पॉलिटेक्निक छात्रों की मृत्यु हुई थी। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग की। परिवहन मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनहित में सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *