IPL 2026- ग्रीन सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी, अब चेन्नई का युवाओं पर जोर

अमित गुप्ता

इस बार आईपीएल में बहुत कुछ बदला-बदला नजर आ सकता है। सबसे बड़ा बदलाव यह कि अब तक अनुभव पर भरोसा करने वाली आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में एक चेन्नई सुपर किंग ने इस बार अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए इस बार युवा जोश पर दांव लगाया है। चेन्नई सुपर किंग ने मंगलवार को पहले दिन हुई नीलामी ने भारत को दो अनकैप्ड खिलाड़ियों प्रकाश वीर तथा कार्तिक शर्मा को 14-14 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। नीलामी में कैमरून ग्रीन सबसे मंहगे विदेशी खिलाड़ी बनकर सामने आए जिन्हें कोलकाता ने 25 करोड़ से ज्यादा में खरीदा। वहीं श्री लंकाई गेंदबाज पथरीना को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 18 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ा। भारतीय स्पिनर रवि विश्नोई पर सात करोड़ से ज्यादा रुपये खर्च किये गये।

बदली नजर आएगी चेन्नई सुपर किंग्स

आईपीएल की लोकप्रिय टीमों में एक चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक के आईपीएल इतिसाह मे सबसे बुजुर्ग व अनुभवी टीम कहा जाता था। इस टीम के लंबे समय तक कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी हमेशा अनुभवी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने पर जोर देते थे लेकिन इस बार नीलामी को दौरान चेन्नई की रणनीति बदली नजर आई और चेन्नई की टीम ने भारत के दो अनकैप्ड खिलाड़ियों यूपी टी-20 में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर इस टूर्नामेंटे बनकर उभरे प्रकाश वीर तथा मुश्ताक अली ट्राफी में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कार्तिक शर्मा को अपने जोड़ने के लिये झोली खोल दी और दोनों खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ने के लिये 28.40 करोड़ रुपये खर्च किये। इन दोनों खिलाड़ियों को चेन्नई द्वारा अपने साथ जोड़ने से इस बात के साफ संकेत मिलते हैं कि चेन्नई अब युवा खिलाड़ियों में निवेश कर रही है। चेन्नई शुरुआत से ही सीनियर खिलाड़ियों को लेने के लिए जानी जाती है. लेकिन अब टीम युवा खिलाड़ियों पर फोकस कर रही है।

कोलकाता ने 25,20 करोड़े में ग्रीन को अपने साथ जोड़ा

आईपीएल 2026 की नीलामी की शुरुआत में आस्टेलिआई आलराउंडर कैमरून ग्रीम का नाम आते ही इन्हें अपने साथ जोड़ने के लिये फ्रैंचाइजी टीम के अगुवाकारों ने अपनी झोली खोल दी। दो करोड़ के बेस प्राइस वाले कैमरन ग्रीन पर सबसे पहले मुंबई इंडियंस ने बोली लगाई। वह कुछ आगे बढ़े थे लेकिन इसके बाद इस आलराउंडर को अपने साथ जोड़ने के लिये केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच बोली लगाने की होड़ लग गई। जिससे मुंबई पीछे हट गई, 13.40 करोड़ रुपये की रकम पर राजस्थान ने भी अपने को इस खिलाड़ी की नीलामी से अपने को पीछे कर लिया। इसके बाद ग्रीन को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच असली वॉर शुरू हुआ। राजस्थान ने काफी देर तक लड़ाई लड़ी उसने कैमरूपन ग्रीन के लिये 25 करोड़ तक की बोली लगाई लेकिन जब कोलकाता ने 25 करोड़ बीस लाख की बोली लगा दी तो राजस्थान ने अपने को पीछे कर लिया और केकेआर ने तिजोरी खोलते हुए 25.20 करोड़ रुपये खर्च कर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके साथ ही ग्रीन इस नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने की दौड़ में सबसे आगे निकल गए, जबकि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बन गए हैं।

कैमरन ग्रीन ने कैसे तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड?

25.20 करोड़ रुपये में केकेआर से जुड़ने के साथ ही कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिचेल स्टार्क के नाम था, जिन्हें आईपीएल 2024 की नीलामी में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। भारत के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, जिन्हें 27 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि दूसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें 26.75 करोड़ रुपये की रकम मिली थी।

मुंबई व राजस्थान की टीम का हिस्सा रह चुके हैं ग्रीन

26 वर्षीय कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला था, जबकि आईपीएल 2024 सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से मैदान पर उतरे थे. इसके बाद आईपीएल 2025 सीजन में वह बैक सर्जरी के कारण बाहर रहे. ग्रीन अब तक आईपीएल के 29 मैचों में 707 रन बना चुके हैं और उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं. आईपीएल में वह एक शतक भी जड़ चुके हैं.

———–

राजस्थान ने विश्नई को 7.20 करोड़ में खऱीदा

भारत के स्पिनर रवि बिश्नोई का जादू नीलामी में सिर चढ़कर बोला। इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए कई टीमें आगे आईं। राजस्थान और चेन्नई ने बोली लगानी शुरू की। बिश्नोई की बेस कीमत 2 करोड़ थी. फिर चेन्नई और राजस्थान ने और तेजी से बोली लगाना शुरू कर दिया। जिससे उनपर सीधे छह् करोड़ा का भाव लगाया गया। इसके बाद चेन्नई ने विश्नोई को अपने साथ जोड़ने का विचार त्याग दिया। इसके बाद हैदराबाद ने बोली लगा दी लेकिन वह भी ज्यादा देर मैदान में नहीं टिके और अंत में राजस्थान रॉयल्स ने रवि बिश्नोई ने 7.20 करोड़ में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया।

कोलकाता ने पथरीना पर खर्च किये 18 करोड़

श्री लंका के तेज व अपने बेहतरीन एक्शन के कारण बल्लेबाजों को परेशान करने वाले मथीषा पथिराना की बेस कीमत 2 करोड़ रुपये थी, लेकिन सबसे पहले उनके लिए चेन्नई ने बोली लगाई. इसके बाद दिल्ली की टीम भी जुड़ गई. धीरे- धीरे कीमत सीधे 5 करोड़ पर चली गई. इस बीच दिल्ली और लखनऊ के बीच जंग देखने मिली। पथिराना की कीमत लगातार बढ़ते ही जा रही थी. दोनों ही फ्रेंचाइज रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. इसके बाद ये कीमत सीधे 15 करोड़ तक पहुंच गई बाद में उन्हें अपने साथ जोड़ने के लिये केकेआर कूद पड़ी और केकेआर ने 18 करोड़ रुपये खर्च कर इस श्रीलंकाई गेंदबाज को अपने साथ जोड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *