निशंक न्यूज कानपुर।
योग की बढ़ती मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से योग के चार पाठ्यक्रम बीएससी-योग, एमएससी-योग, एमए योग और पीजी डिप्लोमा संचालित है। इनमें बीएससी-योग की प्रतिवर्ष फीस 27200, एमएससी-योग एवं एमए योग की प्रतिवर्ष फीस 37200,और पीजी डिप्लोमा की फीस 21700 है। इन पाठ्यक्रमों को करके रोजगार एवं सरकारी नौकरियों के अवसर का लाभ लिया जा सकता है।
प्रवेश के लिये छात्र-छात्राओं में उत्सुकता
योग कोर्स के कोआर्डिनेटर सहायक आचार्य डॉ.रामकिशोर ने बताया एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम में योग शामिल होने से योग के छात्र-छात्राओं में काफी उत्सुकता है। एनसीईआरटी से संचालित सभी विद्यालयों में एक बड़े स्तर पर योग प्रशिक्षकों की वैकेंसी आ सकती है। वर्तमान समय में किसी भी सरकारी संस्थान में योग प्रशिक्षक के पद पर सेवाओं की योग्यता स्नातक डिग्री कोर्स अथवा परास्नातक एमएससी-योग अथवा एमए योग मान्य है। विश्वविद्यालय परिसर के कैंपस स्कूल में योग की ओपीडी का विस्तार अगामी 19 जून को होने जा रहा है।
योग दिवस 19 जून से होगी निःशुल्क योग चिकित्सा
उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 19 जून को इस योग ओपीडी में सोमवार से शनिवार तक प्रातः 7:30 बजे से 9ः30 बजे तक निःशुल्क योग की चिकित्सा अलग-अलग योग-चिकित्सकों द्वारा प्रदान की जाएगी। ओपीडी में योग के छात्र-छात्राओं को योग के चिकित्सीय पक्ष की व्यापक व्यावहारिक जानकारी का अवसर प्राप्त होगा, जिसको लेकर यहां के अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। योग में प्रवेश लेने के लिए विश्वविद्यालय की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर सकते हैं।