कानपुर, निशंक न्यूज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 मई को कानपुर में प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। सभा में निजी वाहनों से आने वाले लोगों को ज्यादा दूर चलना न पड़े और उनके वाहन भी सुरक्षित रहें इसके लिये सभा स्थल के आसपास करीब दो दर्जन पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। इन स्थानों को डीसीपी ट्रैफिक ने देखकर अधिकारियों से चर्चा करने के बाद अंतिम रूप दिया। पार्कंग स्थल के पास ट्रैफिक पुलिस के जवान भी तैनात किये जाएंगे ताकि वाहनों को खड़ा करने को लेकर किसी को कोई असुविधा न होने पाए।
सभा स्थल के चारो तरफ होगी वाहन खड़े करने की सुविधा
जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो सभा में आने वालों के लिये वैसे तो प्रशासन की तरफ से करीब तीन सौ बसों का इंतजाम किया गया है। यह बसें भाजपा नेताओं को उपलब्ध कराई जाएंगी इसके लिये करीब चार सौ बसों से सुदूर इलाकों से करीब दस हजार ऐसे लोगों को लाया जाएगा जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं। खुफिया रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों का मानना है कि इन बसों के अलावा भी बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहन से प्रधानमंत्री के संबोधन को सुनने पहुंच सकते हैं। इन लोगों को वाहन खड़े करने में कोई असुविधा न हो इशके लिये ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम में आने वालों के वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाएं हैं। बताया गया है कि सभास्थल के आसपास ही दो हजार वाहनों के लिए 24 पार्किंग स्थल बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि कार्यक्रम के कारण आम लोगों को ट्रैफिक से कोई समस्या न हो।
लोगों को ज्यादा दूर पैदन नहीं चलना पड़ेगा
ट्रैफिक पुलिस के जिम्मेदारी लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है। जाम आदि न लगे और ट्रैफिक से किसी को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि 24 पार्किंग स्थलों में दो पहिया, चार पहिया और आने वाली बसों को खड़ा कराने की अलग अलग व्यवस्था की गई है। दो हजार वाहनों की पार्किंग, कार्यक्रम स्थल के आसपास ही होगी, ताकि लोगों को पैदल ज्यादा न चलना पड़े।
हर 35 से 40 मीटर पर तैनात रहेगी पुलिस
कार्यक्रम स्थल के रास्ते पर हर 35 से 40 मीटर की दूरी पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौजूद रहेगी। प्रधानमंत्री जब आएंगे तो ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया जाएगा। डायवर्जन भी ऐसा रखा गया है, जिससे आम लोगों को समस्या न हो। डीसीपी ट्रैफिक रविन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है।