निशंक न्यूज, कानपुर।
बकरीद को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है शुक्रवार को जुमें की नमाज के दौरान पुलिस सतर्क रही यतीमखाना में नमाज के दौरान डीसीपी स्वयं नजर रखे रहे। शनिवार को बकरीद है इस दौरान शहर में ड्रोन से नजर रखी जाएगी। तलाक महल मस्जिद में सुबह 6.30 बजे तो बड़ी ईदगाह में 7.30 बजे पहली नमाज अदा की जाएगी।

बड़ी ईदगाह : 7:30 बजे सुबह
छोटी ईदगाह : 5:35 बजे सुबह (पहली जमात )
छोटी ईदगाह : 6:35 बजे सुबह(दूसरी जमात)
मस्जिद आयशा: 7:00 सुबह
सुनहरी मस्जिद : 07:30 सुबह
मस्जिद मदह खां परेड 08: 00 सुबह (पहली जमात )
मस्जिद मदह खां परेड 09: 00 सुबह (दूसरी जमात )
ईदगाह चाँदमारी कैंट ओम पुरवा :7:30 सुबह ।
शहर में बकरीद पर्व को देखते हुए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इस दौरान शनिवार को शहर के हर हिस्से में पुलिस की पैनी नजर रहेगी। कई स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कहीं भी प्रतिबंधित जानवर का कुर्बानी न की जा सके। सुबह छह बजे से ही पुलिस शहर के प्रमुख स्थानों पर सड़क पर नजर आएगी।

डीसीपी एस.के. सिंह ने बताया कि शहर के मौलानाओं और शहर काज़ी के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश साझा किए गए हैं। उन्होंने बताया मौलाना और शहर काज़ी ने आश्वासन दिया है कि त्योहार के सभी धार्मिक कार्य — नमाज और कुर्बानी आदि शांतिपूर्ण ढंग से गाइडलाइन के अनुसार संपन्न कराए जाएंगे।
तय नियम का पालन न करने पर होगी कार्रवाई
डीसीपी एस के सिंह ने स्पष्ट किया कि शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत ही जानवरों की कुर्बानी की अनुमति होगी। अगर किसी ने नियमों के विरुद्ध, बिना अनुमति या प्रतिबंधित स्थानों पर कुर्बानी की कोशिश की, तो ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खासकर प्रबंधित जानवरों की कुर्बानी पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
सीसीटीवी से रखी जाएगी गतिविधियों पर नजर

कानपुर पुलिस ने त्योहार के दिन शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, ड्रोन से निगरानी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए चौकसी के भी पुख्ता इंतजाम किए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलने से रोका जा सके।
बाजारो में भीड़ यातायात पर नजर रखे रही पुलिस
शनिवार को कुर्बानी होनी है वैसे तो तमाम लोग पहले ही कुर्वानी के लिये जानवर की खरीदारी कर चुके थे लेकिन दोपहर जुमें की नमाज समाप्त होने के बाद जानवरों को बाजार में पसंद का जानवर खरीदने के लिये खरीदारों की भड़ी पहुंच गई जिससे यातायात भी बाधित हुआ इसे देखते हुए पुलिस सड़क पर निकली और यातायात सामान्य कराने के प्रयास में लग गई।