अमित गुप्ता कानपुर।
जीआरपी ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया जो रेल यात्रियों को अपना शिकार बनाता था। वह यात्रियों के पर्स तथा अन्य सामान चोरी करता था अथवा अकेला मिलने पर यात्रियों से छिनैती कर लेता था। पकड़ा गया युवक फतेहपुर के मलवा थानाक्षेत्र का रहने वाला है। पकड़े गये युवक के पास से करीब एक लाख रुपये की कीमत के दो मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद किया गया है।
जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे राहुल राज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशान्त वर्मा के लगातार मानिटरिंग व निर्देशन के क्रम में, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे कानपुर सेन्ट्रल दुष्यन्त कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में रेल में हो रही चोरी की घटनाओं की रोकथाम, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा अनावरण हेतु शेष अभियोगों के निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल ओमनारायण सिंह ने सेंट्रल स्टेशन परिसर तथा क्षेत्र में आने वाले अन्य स्थानों पर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया था। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन हैरिशगंज पुल के आगे झकरकटी की तरफ जाने वाले रास्ते पर चेंकिंग लगाई और यहां से फतेहपुर जनपत के मलवा थानाक्षेत्र के ठकुराईनपुर में रहने वाले पप्पू पासवान को दबोचा। पूंछतांछ में पप्पू ने पुलिस को बताया कि वह ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों, प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल, पर्स, आदि सामान चोरी अथवा छिनैती कर लेता था औऱ इसके बाद अन्जान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर यह सामान बेंच देता था। पुलिस के अनुसार इस शातिर के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद हुये, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1,00,000 रूपये है।
पुलिस ने बरामद किया यात्री का पर्स
जम्मू मेल से यात्रा करने वाले केशव नगर कानपुर में रहने वाले यात्री अरूण कुमार त्रिपाठी का पर्स गायब हो गया जिसमें लगभग 12,000 रू0 नगद, आधार कार्ड, 06 अदद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, मेट्रो कार्ड आदि थे। जीआरपी थाना प्रभारी ने तुरंत ही उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह तथा क्यूआरटी टीम को पर्स बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर जाकर कोच अटेन्डेन्ट को साथ में लेकर कोच में तलाश करने पर यात्री का पर्स मिल गया। तत्पश्चात श्री अरूण कुमार त्रिपाठी उपरोक्त को उक्त पर्स तस्दीक करते हुए सकुशल प्राप्त कराया गया। पर्स मिलने पर यात्री अरूण कुमार त्रिपाठी द्वारा गायब हुए पर्स, 12,000 रू0 नगद आदि उपरोक्त समस्त सामान प्राप्त कर थाना जीआरपी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस टीम को धन्यवाद दिया गया।